Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल के एडीजी एस परमेश को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनाती दी गई है. वर्तमान में वे विशाखापत्तन में कोस्ट गार्ड कमांडर (पूर्वी समुद्र तट) के रूप में तैनात थे. उन्होंने सितम्बर 2013 में विशापत्तनम में कार्यभार संभाला था.


पूर्वी समुद्र तट की कमान संभालने से पहले वे कोस्ट कार्ड क्षेत्र (पूर्व) और कोस्ट गार्ड (पश्चिम) के शीर्ष पर तैनात थे. नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली और डिफेंस सर्विसेज कॉलेज, वेलिंगटन के कैडेट रहे एडीजी परमेश के नाम कई उपलब्धियां हैं और उनका सभी कामों में बढ़िया ट्रैक रिकॉर्ड है.


नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञता


इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट पर उनके बारे में बताया गया है कि एडीजी एस परमेश ने पिछले तीन दशकों में तट और समुद्र में तैनाती के जरिए विभिन्न क्षमताओं में संगठन की सेवा की है. इसमें आगे कहा गया है कि फ्लैग ऑफिसर एस परेशन नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञ हैं. उनके समुद्री कमांड में भारतीय तटरक्षक बल के सभी प्रमुख जहाज शामिल हैं जिनमें एडवांस ऑफशोर पेट्रोल वेसल समर और ऑफशोर पेट्रोल वेसल विश्वस्त भी हैं.


एडीजी एस परमेश को तटरक्षक बल में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति से कोस्ट गार्ड मेडल मिल चुका है. उन्हें 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति और 2009 में FOCINC (पूर्व) प्रशस्ति से भी सम्मानित किया गया था. 


यह भी पढ़ें


NSA Meet On Ukraine: यूक्रेन संकट का हल खोजने जेद्दा में मिले 40 देशों के NSA, डोभाल ने दिखाया शांति का रास्ता