अधीर रंजन चौधरी बोले-संसद में होना चाहिए प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व, आदेश मिले तो राज्यसभा भेजने को बंगाल भी तैयार
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस बार प्रियंका गांधी को राज्यसभा में आना चाहिए और उनका प्रतिनिधित्व राज्यसभा या लोकसभा में जरूर होना चाहिए.
![अधीर रंजन चौधरी बोले-संसद में होना चाहिए प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व, आदेश मिले तो राज्यसभा भेजने को बंगाल भी तैयार Adhir Ranjan Chaudhary demands about Priyanka Gandhi role in Parliament ANN अधीर रंजन चौधरी बोले-संसद में होना चाहिए प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व, आदेश मिले तो राज्यसभा भेजने को बंगाल भी तैयार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/06011822/Priyanka-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने का सुर कांग्रेस में जोर पकड़ता जा रहा है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद में प्रियंका गांधी के प्रतिनिधित्व को जरूरी बताते हुए कहा है कि प्रियंका गांधी को राज्यसभा में जरूर आना चाहिए. अधीर ने कहा कि आदेश मिले तो प्रियंका को पश्चिम बंगाल से भी राज्यसभा भेजा जा सकता है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व राज्यसभा या लोकसभा में जरूर होना चाहिए. इस बार प्रियंका गांधी को राज्यसभा में आना चाहिए. हालांकि अधीर ने ये भी साफ किया कि अभी तक इसको लेकर कोई आदेश नहीं आया है. अधीर ने कहा कि "अगर आदेश मिले तो हम पश्चिम बंगाल से भी प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की पुरजोर कोशिश कर सकते हैं."
इससे पहले राजस्थान प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि सभी राज्यों में होड़ लगी है कि प्रियंका गांधी वहां से राज्यसभा में जाएं. हालांकि फैसला कांग्रेस अध्यक्ष को लेना है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता भी प्रियंका को राज्यसभा भेजने की मांग कर चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रियंका गांधी राज्यसभा जाने का मन बनाती हैं और अगर हां तो कहां से?
'कांग्रेस में प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की लगी होड़, सोनिया लेंगी आखिरी फैसला'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)