‘खत्म हो रहा मोदी मैजिक, जीत के लिए करना पड़ा ध्रुवीकरण’, चुनाव नतीजे के बाद अधीर रंजन का हमला
अधीर रंजन ने कहा कि मोदी जी को इस चुनाव से सबक लेना चाहिए , मोदी जी का मैजिक खत्म हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तीन चुनाव लडे, एक में जीते है.
Assembly Election Results 2022: लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दो राज्य और छह विधानसभा उपचुनाव के आए नतीजे के एक दिन बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मोदी मैजिक खत्म हो रहा है. अधीर रंजन ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना ने घुसपैठ की और आवास सुविधाओं के साथ 200 से अधिक आश्रय बनाए. अब, हमारी सेना को दूर के क्षेत्रों में गश्त करने की अनुमति नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो सियाचिन ग्लेशियर में स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. यह जरूरी है कि सरकार जी20 का जिक्र करने के बजाय भारत-चीन मुद्दे (संसद में) पर चर्चा करे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि मोदी जी को इस चुनाव से सबक लेना चाहिए , मोदी जी का मैजिक खत्म हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तीन चुनाव लडे, एक में जीते है. गुजरात में घर घर गए, इतने विकासशील होने के बावजूद घर घर क्यों गए? साम्प्रदयिक ध्रुवीकरण करना पड़ा. मोदी जी का मैजिक उनसे दूर जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि अग्निवीर को ऐसे दिखाया तो अब हिमाचल में क्या हुआ? राहुल जी से इनकी मुकाबला 2024 में होगा. मोदी जी चाहते है वो हिंदुस्तान में गुरु बने बाकि सब चेला बने. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी राहुल गाँधी से डरते है. क्योंकि कोई सर उठा के अगर बात करता है तो वो है हमारे नेता राहुल गांधी है.
गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभआ में बीजेपी को कांग्रेस के सामने करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जबकि, उपचुनाव में भी हार मिली है. हालांकि, बीजेपी ने जहां मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में 'ऐतिहासिक' जीत के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में करीबी लड़ाई के बाद कांग्रेस से हार गई और पर्वतीय राज्य ने लगभग चार दशकों से चली आ रही उस परंपरा को बरकरार रखा, जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को बारी-बारी से शासन करने का मौका मिलता रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश में जीत का श्रेय अपनी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को दिया। पार्टी की यह जीत उसका हौसला बढ़ाने वाली है. गुजरात में मोदी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने 31 चुनावी रैलियों को संबोधित कर अपने गृह राज्य में अपनी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया. राज्य में तीन-चौथाई से अधिक बहुमत हासिल कर भाजपा ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
भाजपा की आंधी में कांग्रेस राज्य में अपने सर्वाधिक निचले स्तर पर चली गई तथा बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) भी उसे कोई टक्कर नहीं दे पाई. भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि राज्य में पार्टी के 60 वर्षीय मृदुभाषी चेहरे भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उनका शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा.
ये भी पढ़ें: ‘कॉलेजियम पर चर्चा की जानकारी नहीं मांगी जा सकती’, जजों की नियुक्ति को लेकर लगाई गई याचिका SC ने की खारिज