नई दिल्लीः लंबी खामोशी के बाद कांग्रेस ने लोकसभा में अपना नेता चुन लिया है. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी को अपना नेता बनाया है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर किसी भी नेता ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.


सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से सांसद हैं. लोकसभा में नेता कांग्रेस की दौड़ में चौधरी के अलावा केरल के नेता के सुरेश और पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी भी शामिल थे.


16वीं लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नेता थे. इस बार वह चुनाव हार गए हैं. वहीं राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बने हुए हैं.


इससे पहले सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद के साथ पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केरल से पार्टी के नेता के सुरेश पहुंचे थे. जिसके बाद चौधरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.


17वीं लोकसभा: वायनाड से सांसद के तौर पर राहुल गांधी ने अंग्रेजी में ली शपथ


लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर ओम बिड़ला के परिवार में खुशी का माहौल, बताया यादगार लम्हा