कोलकाताः कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने जेडीयू में शामिल होने वाले बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर तंज किया. उन्होंने पूर्व डीजीपी को ‘रॉबिनहुड पांडेय’ बताते कहा कि उनकी भाषा और बोली दोनों बदल गयी है क्योंकि अब वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के नाम पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसका परिवार बिहार के राजनीतिक भंवर में फंस चुका है. वे पहले भी रिया के समर्थन में बोल चुके हैं.
अपने सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा है, ‘‘प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच का विजेता सामने आ गया है और उसे इनाम स्वरूप संभवत: बिहार चुनाव में टिकट मिलने वाला है.’’
रिया का परिवार राजनीति का शिकार
लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, ‘‘लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार बिहार के राजनीतिक दलदल का शिकार बन गया है. सुशांत सिंह का शोकाकुल परिवार भी यह जानने के लिए संघर्ष कर रहा है कि आखिर दोषी कौन है. वह आशा कर रहा है कि देश के करोड़ों लोगों की तरह शायद उसे भी पता चल जाए.’’
इस महीने की शुरूआत में कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रिया चक्रवर्ती को बंगाली ब्राह्मण बताते हुए कहा था कि उन्हें सिर्फ बिहार चुनाव के कारण परेशान किया जा रहा है.
नीतीश कुमार से मांगा जवाब
अधीर चौधरी ने नीतीश कुमार से अभिनेता की मौत के मामले की जांच पर जवाब मांगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नये बिहार के रॉबिनहुड पांडेय की भाषा और बोली बदल गयी है और वह नीतीश जी का आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं. बिहार के लोग सवाल कर रहे हैं कि अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत मामले में न्याय कहां है? जांच में कितनी प्रगति हुई है? नीतीश कुमार जी को उत्तर देना चाहिए.’’
यह भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत केस: AIIMS ने प्रारंभिक रिपोर्ट CBI को सौंपी