कोलकाता: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. महाराष्ट्र में बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना को 159 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और इसके सहयोगी को 100 सीटें मिली हैं. वहीं हरियाणा में बीजेपी 40 सीटों पर जीती है और कांग्रेस के खाते में 31 सीटें गई हैं. जेजेपी 10 सीटों पर विजयी हुए हैं.


महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजों को लेकर लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तथाकथित ‘मोदी का जादू’ तेजी से खत्म हो रहा है. चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले दिनों में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेंगे. इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जबर्दस्त जीत के बाद पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस से टक्कर मिली.


हरियाणा में हुड्डा बने हीरो लेकिन क्या इन नतीजों में राहुल गांधी की हार है?


चौधरी ने कहा, ''हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि मोदी का जादू तेजी से खत्म हो रहा है. यह नतीजे सरकार की जन विरोधी नीतियों और आर्थिक मंदी पर लोगों की निराशा को दिखाते हैं.'' उन्होंने कहा कि परिणाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे. चौधरी ने कहा, '' हरियाणा में पार्टी की लड़ने की भावना हमें देश भर में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेगी.''


हरियाणा-महाराष्ट्र में BJP को ओवर कॉन्फिडेंस पड़ा भारी! आखिर कहां चूक गई कांग्रेस?


महाराष्ट्र-हरियाणा के नतीजे बीजेपी के पतन की शुरुआत: कांग्रेस
कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को बीजेपी की नैतिक हार करार देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस परिणाम ने सत्तारूढ़ पार्टी के झूठे दावों का पर्दाफाश कर दिया है और यह बीजेपी के ''पतन की शुरुआत'' है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में जीत का जो दावा किया है उसमें कोई दम नहीं हैं क्योंकि वहां उनकी पार्टी ने सिर्फ बहुमत नहीं खोया है, बल्कि लोकसभा चुनाव के मुकाबले उसके वोट प्रतिशत में भी 22 फीसदी की गिरावट आई है.


महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद, कहा- बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है