कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- निजी कंपनियों को खुश करने के लिए PSU को बेच रही मोदी सरकार
कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर सरकारी कंपनियों के विनिवेश वाले मुद्दे पर जमकर प्रहार किया है. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार पीएसयू का विनिवेश कर रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) के विनिवेश के मुद्दे पर शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी कंपनियों का विनिवेश कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिए किया जा रहा है.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद इस विषय को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण को आगे बढ़ाने के लिये पीएसयू को बेच रही है और यह संसद की समीक्षा के बिना हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि, ''सरकार कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिये लाभ कमाने वाले पीएसयू को बेच रही है.''
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी इस विषय पर और अधिक बोलना चाहते थे, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बुधवार को बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और कानकोर सहित पांच पीएसयू के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी थी.
Explained: BPCL सहित 5 कंपनियां बिकेंगी, सरकार का खजाना कितना भरेगा, क्यों बेची जा रही हैं
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच अवसरवाद का गठबंधन, ये स्थिर सरकार नहीं दे पाएगी- नितिन गडकरी