Jammu-Kashmir: कश्मीरी पंडितों की हत्या पर गुस्साए अधीर रंजन चौधरी, बोले- लोकसभा में हो इस पर विस्तार से चर्चा
Target Killing: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि साल 2020 से 2022 तक केवल 9 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है.
![Jammu-Kashmir: कश्मीरी पंडितों की हत्या पर गुस्साए अधीर रंजन चौधरी, बोले- लोकसभा में हो इस पर विस्तार से चर्चा Adhir Ranjan Chowdhury Said innocent people loosing life due to terrorist and security force mistakes in Kashmir Jammu-Kashmir: कश्मीरी पंडितों की हत्या पर गुस्साए अधीर रंजन चौधरी, बोले- लोकसभा में हो इस पर विस्तार से चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/1e5488e061845abf39c7f6cb80d151501671442404844470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Demands Debate On Jammu Kashmir: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर बहस की मांग की. उन्होंने कहा कहा कि घाटी में निर्दोष नागरिक अपनी जान गंवा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने मामले को उठाते हुए कहा कश्मीर (Kashmir) में कभी आतंकियों (Terrorists) की गोली से, तो कभी सुरक्षाबलों (Security Forces) की गलतियों से निर्दोष लोगों की जान जा रही है.
अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर नीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. चौधरी ने कहा, "उन्होंने सदन में कहा था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, हम पीओके और अक्साई चिन पर कब्जा कर लेंगे. आज लेकिन पंडितों को घाटी से बाहर किया जा रहा है. पंडितों को खत्म करने के लिए आतंकवादियों की ओर से लिस्ट बनाई जा रही है." कांग्रेस नेता ने कहा, "हम लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के हालात पर विस्तार से चर्चा चाहते हैं."
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर में आम लोगों की हत्या को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ सुरक्षाबलों पर भी निशाना साधा. चौधरी ने जम्मू के राजौरी शहर की एक हालिया घटना का भी जिक्र किया, जहां शुक्रवार सुबह सेना के एक प्रतिष्ठान के गेट के पास दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक तीसरा घायल हो गया. चौधरी ने कहा, "सेना की गलती के कारण राजौरी में निर्दोष लोगों की जान गई है, सरकार को कम से कम एक बयान देना चाहिए."
कश्मीरी पंडितों पर हमले लगातार जारी
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर लगातार हमले जारी हैं. कई आतंकी संगठन लगातार घाटी में कश्मीरी पंडितों को धमकी दे रहे हैं. कश्मीर घाटी में आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित हमेशा से रहे हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि साल 2020 से 2022 तक 9 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है.
इसके अलावा कश्मीर में प्रवासियों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बाद मई से अब तक कश्मीरी पंडितों के 17 परिवारों ने घाटी से पलायन किया है. इस साल अब तक पूरे कश्मीर में प्रवासियों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 3 कश्मीरी पंडित हैं. घाटी में एक प्रमुख पंडितों के निकाय कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) की मानें तो कश्मीरी पंडितों के 17 परिवारों ने आतंकवादी हमलों के बीच मई से दक्षिण कश्मीर में अपना घर छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ेंः- Exclusive: हिमाचल ने दिया ताज...कैसे चलाएंगे राज? सीएम सुक्खू ने abp से बातचीत में दिया हर सवाल का जवाब, पढ़ें इंटरव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)