नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती है. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी का गठबंधन ही बीजेपी का मुकाबला कर सकता है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को महसूस हो रहा है कि बंगाल में बीजेपी और टीएमसी पर भरोसा करने की बजाए कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के गठबंधन पर भरोसा किया जाए.


दरअसल, अधीर रंजन चौधर की ये प्रतिक्रिया टीएमसी विधायक तापस रॉय के बयान पर आई है. 12 फरवरी को बांकुरा में एक रैली के दौरान तापस रॉय ने कहा था, "वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि बंगाल पर शासन करेंगे. मैं कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों को कहना चाहता हूं कि अरुप खान (ओंडा टीएमसी विधायक) आपके जुलूस में शामिल होंगे. कांग्रेस और लेफ्ट ये अकेले नहीं कर सकते इसलिए उन्हें साथ आना चाहिए."


तापस रॉय ने कहा, "ममता बनर्जी और टीएमसी का विरोध कर उन्हें बंगाल में ज्यादा खतरनाक बीजेपी को आमंत्रित करने की गलती नहीं करनी चाहिए. उन्हें त्रिपुरा की स्थिति को देखना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि क्या करना है." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टीएमसी ने बीजेपी से लड़ने के लिए लेफ्ट मोर्चा और कांग्रेस के साथ एक मजबूत मंच के पक्ष में बात की है. कई दूसरे टीएमसी नेताओं ने भी पहले इसी तरह की अपील की.


टीएमसी विधायक के बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "टीएमसी को ये समझ में आ गया है कि अगर वह बीजेपी के खिलाफ अकेले लड़ती है तो नहीं जीत पाएगी. उन्हें (कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी) को साथ लड़ना चाहिए. हम लोग बंगाल में लड़ाई और बदलाव लाने के लिए तैयार है."


फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान- नहीं बढ़ेगी समय सीमा, वाहन मालिक जल्द इसे अपनाएं