नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पीएम मोदी द्वारा दिए जाने वाले डिनर पार्टी में आज शामिल होंगे. आज पीएम मोदी सभी सांसदों को रात्रि भोज दे रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री के डिनर पार्टी में जाएंगे क्योंकि पीएम एक पोस्ट है और पीएम पूरे हिंदुस्तान के होते हैं. उन्होंने कहा है कि हम सब संसद का हिस्सा हैं उम्मीद करते हैं कि एक अच्छा डिनर होगा.


बता दें कि हाल में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना गया है. राहुल गांधी द्वारा यह पद ग्रहण करने से इनकार करने के बाद यह निर्णय लिया गया. मंगलवार सुबह लंबी रणनीतिक चर्चा के बाद यह फैसला किया गया. इस दौरान राहुल गांधी और उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उपस्थित थीं. अधीर चौधरी का उल्लेख करते हुए लोकसभा को एक पत्र लिखा गया कि वो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता होंगे. पत्र में यह भी लिखा गया कि वो सभी महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व भी करेंगे.


पीएम मोदी दे रहे हैं डिनर पार्टी


आज पीएम मोदी की ओर से सभी सांसदों को डिनर पार्टी दी है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस डिनर पार्टी में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर भी चर्चा हो सकती है. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एजेंडा को देश के सामने रखा. इसके साथ ही देश की नीतियों और प्राथमिकताओं के बार में भी बताया. इसके बाद से संसद की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी.


यह भी देखें