(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केरल के मंत्री एमबी राजेश बोले- आदि शंकराचार्य 'क्रूर जाति व्यवस्था' के हिमायती थे
MB Rajesh On Adi Shankaracharya: केरल के वर्कला स्थित शिवगिरि मठ के एक कार्यक्रम में मंत्री राजेश ने भाग लिया था.
MB Rajesh On Adi Shankaracharya: केरल सरकार के मंत्री और सीपीएम नेता एमबी राजेश (MB Rajesh) ने हिंदू वैदिक दार्शनिक आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) को लेकर विवादित बयान दे दिया है. मंत्री ने दावा कर कहा कि शंकराचार्य एक क्रूर जाति व्यवस्था के हिमायती और प्रवक्ता थे.
दरअसल, केरल के वर्कला स्थित शिवगिरि मठ के एक कार्यक्रम में मंत्री राजेश ने भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य पर ये बयान दिया. उन्होंने साफ शब्दों में शंकराचार्य और श्री नारायण गुरुदेव की तुलना करते हुए कहा कि, नारायण... शंकराचार्य की आलोचना करते हैं. वहीं, केरल में अगर कोई आचार्य है तो वो श्री नारायण गुरु हैं ना कि शंकराचार्य.
जाति व्यवस्था की जड़ों को जमाने में शंकराचार्य का हाथ- मंत्री राजेश
मंत्री राजेश ने खुले शब्दों में कहा कि शंकराचार्य मनुस्मृति पर आधारित क्रूर जाति व्यवस्था के हिमायती और एक प्रवक्ता थे. वहीं, नायारण गुरु ने जाति व्यवस्था को खत्म करने का काम किया. राजेश ने ये भी कहा कि जाति व्यवस्था का समर्थन करने वाले शंकराचार्य की नारायण गुरु ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य समाज में जाति व्यवस्था की जड़ों को जमाने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं.
केंद्रीय मंत्री ने की एमबी राजेश के इस बयान की आलोचना
मंत्री के इस बयान की केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ये अपनी इस टिप्पणी से हिंदू धर्म में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. एक झूठा प्रचार एक वर्ग का वोट हासिल करने की ये उनकी चालक कोशिश है. उन्होंने कहा कि, शंकराचार्य पर इस तरह की टिप्पणी करना उनका अनादर करने वालों का ठीक इसी तरह अपमानित कर खारिज कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें.