Aditya L1 Launch Live: सूर्य के सफर पर निकला इसरो का आदित्य L1, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
Aditya L1 Launch Mission Live Updates: चंद्रयान-3 की चांद पर फतेह के बाद भारत ने सूरज की ओर छलांग लगा दी है. इसरो ने आज (02 सितंबर) को आदित्य एल1 को लॉन्च कर दिया.
LIVE
Background
Aditya L1 Launch Live: सतीश धवन स्पेस सेंटर से ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन को लॉन्च कर दिया है. 10 दिन पहले ही भारत ने स्पेस टेक्नोलॉजी में अपना लोहा मनवाया था. जब भारत चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बना. हमारा मिशन चंद्रयान अब भी जारी है लेकिन चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के 50 दिनों बाद ISRO का मिशन आदित्य L1 सूरज के सफर के लिए निकल चुका है. भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में अगला विलक्षण कदम रख दिया है. अब सूरज की बारी है. ये देश का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन है जो सूर्य की रिसर्च से जुड़ा हुआ है.
आदित्य L1 मिशन का काम सूर्य के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करना होगा. इससे सूरज की बाहरी परत की जानकारियां जुटाई जाएंगी. आदित्य L1 एक सैटेलाइट है. जिसे 15 लाख किलोमीटर दूर भेजा गया है. सैटेलाइट को L1 यानि लैग्रेंज प्वाइंट 1 में स्थापित करना है. बिना ग्रैविटी वाले क्षेत्र को 'लैग्रेंज प्वाइंट' कहते हैं. इसी L1 प्वाइंट पर आदित्य L1 सूर्य के चक्कर लगाएगा. क्योंकि L1 प्वाइंट से सैटेलाइट पर सूर्य ग्रहण का भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.
जहां इस उपग्रह को स्थापित किया जाएगा वह गुरुत्वाकर्षण से बाहर का क्षेत्र होगा वहां उसे न सूरज अपनी तरफ खींचेंगा न पृथ्वी. भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य L1 एक खिड़की की तरह सूरज के रहस्य खोलेगा और उसी खिड़की से सूरज की जानकारियां हमतक पहुंचाएगा. लॉन्चिंग से लेकर ऑर्बिट इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में तीन चरण होंगे.
पहला फेज, PSLV रॉकेट की लॉन्चिंग थी. पोलर सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल यानि PSLV से सैटेलाइट लॉन्च किया गया. इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाया जाएगा. दूसरा फेज होगा पृथ्वी के चारों ओर आदित्य L-1 की ऑर्बिट को सिलसिलेवार बढ़ाना और सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकालना. तीसरा फेज होगा सूर्ययान को पृथ्वी के ग्रैविटी से बाहर निकालना. इसके बाद आखिरी पड़ाव यानी L1 में सैटेलाइट स्थापित की जाएगी. आदित्य L1 का काम पृथ्वी से निकलकर लैग्रैंज प्वाइंट तक पहुंचना है और इस प्रक्रिया में 125 दिन यानी करीब 4 महीने का वक्त लगेगा.
Aditya L1 Launch Live: आदित्य एल1 की सफल लॉन्चिंग, चांद पर रोवर ने भी 100 मीटर की दूरी तय की
इस बीच, चंद्रमा के ऊपर प्रागन रोवर 100 मीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है और आगे का सफर जारी जारी है. इस बात की जानकारी इसरो ने दी है.
Chandrayaan-3 Mission | Meanwhile, over the Moon, Pragan Rover has traversed over 100 meters and continuing, says ISRO pic.twitter.com/6pMC3j6Td7
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya L1 Mission: 'आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम', आदित्य एल1 की सफल लॉन्चिंग पर बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "देश को भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य एल1 के सफल प्रक्षेपण पर गर्व और खुशी है. यह अमृत काल के दौरान अंतरिक्ष क्षेत्र में पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है."
Union Home Minister Amit Shah congratulates scientists of ISRO for the successful launch of Aditya L-1.
— ANI (@ANI) September 2, 2023
"The nation is proud and delighted over the successful launch of Aditya L1, India's first solar mission. It is a giant stride towards fulfilling PM Modi's vision of an… pic.twitter.com/w7LyypHsAn
Aditya L1 Launch Live: आदित्य एल1 की सफल लॉन्चिंग पर इसरो चीफ ने पीएसएलवी को दी बधाई
आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा, "आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान को अण्डाकार कक्षा में स्थापित किया गया है जो पीएसएलवी ने बहुत ही सटीक ढंग से किया है. मैं आज आदित्य एल1 को सही कक्षा में स्थापित करने के लिए इस तरह के एक अलग मिशन दृष्टिकोण के लिए पीएसएलवी को बधाई देना चाहता हूं."
#WATCH | On the successful launch of Aditya L-1, ISRO Chairman S Somanath says, "The Aditya L1 spacecraft has been injected in an elliptical orbit...which is intended very precisely by the PSLV. I want to congratulate the PSLV for such a different mission approach today to put… pic.twitter.com/ZGT8vGt9EI
— ANI (@ANI) September 2, 2023
ISRO Solar Mission: 'पूरी दुनिया ने सांस रोककर देखा', आदित्य एल1 की सफल लॉन्चिंग पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आदित्य एल1 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर कहा, "जबकि पूरी दुनिया ने इसे सांस रोककर देखा, यह वास्तव में भारत के लिए एक सुखद क्षण है. भारतीय वैज्ञानिक सालों से काम कर रहे थे, दिन-रात मेहनत कर रहे थे, लेकिन अब संकेत का क्षण आया है, राष्ट्र के प्रति प्रतिज्ञा को भुनाने का क्षण आया है.
आदित्य एल1 का सफल प्रक्षेपण संपूर्ण विज्ञान और संपूर्ण राष्ट्र दृष्टिकोण का भी प्रमाण है जिसे हमने अपनी कार्य संस्कृति में अपनाने की कोशिश की है.''
#WATCH | Union Minister of State for Science and Technology Dr Jitendra Singh on the successful launch of the Aditya L1 mission says, "While the whole world watched this with bated breath, It is indeed a sunshine moment for India. Indian scientists had been working, toiling day… pic.twitter.com/muFMZ7Suxw
— ANI (@ANI) September 2, 2023
Aditya L1 Launch Live: 'ये एक सपने के सच होने जैसा', बोलीं आदित्य एल1 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी
आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण पर आदित्य एल-1 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी ने कहा, "यह एक सपने के सच होने जैसा है. मुझे बेहद खुशी है कि आदित्य एल-1 को पीएसएलवी ने इंजेक्ट किया है. आदित्य एल-1 ने अपनी 125 दिनों की लंबी यात्रा शुरू कर दी है. एक बार जब आदित्य एल-1 चालू हो जाएगा तो यह देश और वैश्विक वैज्ञानिक बिरादरी के लिए एक संपत्ति होगी. मैं इस मिशन को संभव बनाने में उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं."
#WATCH | On the successful launch of Aditya L-1, Project Director of Aditya L-1, Nigar Shaji says, "This is like a dream come true. I am extremely happy that Aditya L-1 has been injected by PSLV. Aditya L-1 has started its 125 days of long journey. Once Aditya L-1 is… pic.twitter.com/zs1avDJ9ba
— ANI (@ANI) September 2, 2023