Maharashtra Politics: 'मातोश्री आकर रोए थे शिंदे', बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा खुलासा, कहा- बीजेपी के डर से...
Shiv Sena Rift: ठाकरे गुट यह लगातार आरोप लगाता आया है कि ईडी-सीबीआई के डर और 50 करोड़ के लालच को लेकर शिंदे ने शिवसेना में फूट डाली थी. अब इसी मामले में आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा खुलासा किया है.
Aditya Thackeray On Eknath Shinde: शिवसेना में फूट और एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा खुलासा किया है. आदित्य ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे मातोश्री पर आकर रोए थे. उन्होंने ये भी कहा कि शिंदे ने कहा था कि बीजेपी के साथ नहीं जाते तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह पहली बार है जब आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया है. हैदराबाद के अपने एक दिवसीय दौरे में गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना में फूट होने से पहले एकनाथ शिंदे मातोश्री (ठाकरे परिवार का निजी निवास) आए थे.
'मेरे घर आकर रोए थे शिंदे'
ठाकरे ने आगे कहा कि शिंदे वहां आकर खूब रोए और उनके चेहरे पर बीजेपी को लेकर दहशत थी. आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘ये 40 लोग अपनी सीट के लिए, पैसों के लिए गए. वर्तमान मुख्यमंत्री तब मेरे घर आकर रोए थे. इसकी वजह यह थी कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी अरेस्ट करने वाली थी.'
ये भी पढ़ें:
'क्या धर्म की राजनीति मिटाएगी गरीबों की भूख?' BJP पर भड़के अभिषेक बनर्जी, बोले- राम मंदिर तो बस...