Aditya Thackeray Meets Nitish-Tejashwi: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे बुधवार (23 नवंबर) को बिहार के दौरे पर रहे. उद्धव ठाकरे ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी यादव से काफी बार बात हुई है, लेकिन पहली बार मुलाकात हुई है. हम एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं, लेकिन कोविड के कारण मिल नहीं पाए. हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, लेकिन राजनीति पर चर्चा नहीं की. यकीन है कि यह दोस्ती जारी रहेगी.


आदित्य ठाकरे पहले पटना में राबड़ी देवी के आवास पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिले. शिवसेना नेता ने कहा कि हम एक साथ काम करेंगे. सारे युवाओं को एक साथ आना चाहिए. आप देखिए तो हमारी उम्र भी लगभग बराबर ही है. एक सवाल पर कि मुंबई में बिहारियों पर हमले होते हैं इस पर जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोल दिया और कहा कि ये तो बीजेपी वाले कराते हैं. 


तेजस्वी यादव ने कही ये बात


इस मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब युवा नीति निर्माण और निर्णय लेने में शामिल होते हैं तो यह बहुत अच्छा होता है. यह बहुत खुशी की बात है. अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे. 


आदित्य ने मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री की तारीफ की


इसके बाद आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद रहीं. आदित्य ठाकरे ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि, "नीतीश जी और तेजस्वी जी अच्छा काम कर रहे हैं. अगर हम सभी युवा नेता आपस में बात करते रहेंगे, तो हम देश में अच्छा कर पाएंगे. यह दोस्ती आगे बढ़ेगी, हम दोनों लंबी दौड़ में हैं."


"हमने बिहार में बीजेपी को सबक सिखाया"


ये मुलाकात मुंबई में निकाय चुनाव से कुछ दिन हुई है. मुंबई और उसके उपनगरों में निकाय चुनावों के लिए मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा प्रवासी हैं, जो बिहार से भी हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीजेपी समर्थित विद्रोह के बाद एमवीए की सरकार गिरने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में धन बल से सरकार गिराई गई थी, लेकिन हमने बिहार में बीजेपी (BJP) को सबक सिखाया. आदित्य और हम युवा सभी को साथ लेकर चलेंगे. देश में शांति और प्रगति हमारा एजेंडा है. 


ये भी पढ़ें- 


Gujarat Election 2022: 'कांग्रेस ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में हराने की कोशिश की', पीएम मोदी का विपक्ष पर वार