मुंबई: शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने आज अपने पार्टी के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बाद किसानों को जो नुकसान हुआ उसको लेकर उन्होंने राज्यपाल से बात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने भरोसा दिया कि इसको लेकर वे केंद्र से बात करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. जब उनसे राज्य में सरकार के गठन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गेंद अपने पिता और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पाले में डाल दी.


आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर जो भी कहना है वो उद्धव ठाकरे ही कहेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब जनता की जरूरतों पर उनकी मदद करेंगे. गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ा है और विधायक चुने गए हैं.


भाजपा ने राहुल गांधी के विदेश दौरों पर उठाए सवाल, कहा- गोपनीय क्यों रखना चाहते हैं?


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए एक सप्ताह बीतने वाले हैं लेकिन सरकार बनाने को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पास आंकड़ों को लेकर कोई परेशानी नहीं है लेकिन मामला 50-50 फॉर्मूले को लेकर फंसा हुआ है और ये खिंचता ही चला जा रहा है.


कांग्रेस का शिवसेना को खुला ऑफर, कहा- अगर वो साथ आएं तो मुख्यमंत्री उनका


शिवसेना ये साफ कर चुकी है कि वह इस फॉर्मूल के साथ ही आगे बढ़ेगी. यानी राज्य में ढाई साल बीजेपी और ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो. शिवसेना की मानें तो ये फॉर्मूला बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव के समय तय हुआ था और अब इसपर अमल करने का समय आ गया है. विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी के 105 विधायक जीते हैं वहीं शिवसेना के 56 विधायक चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है.


यह भी देखें