आदित्य ठाकरे बोले- मुंबई में धारा-144 को बढ़ाया गया है, नई पाबंदी नहीं लगाई
मुंबई में धारा-144 को सितंबर अंत तक बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि आदेश को बढ़ाया गया है कोई नई पाबंदी नहीं लगाई है.
मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि मुंबई में कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है. मुंबई पुलिस के धारा-144 को सितंबर अंत तक विस्तारित करने के आदेश के बाद ठाकरे ने यह ट्वीट किया. ठाकरे ने कहा कि महज 31 अगस्त के पूर्व के आदेश को बढ़ाया गया है और कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,619 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,619 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,840 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 398 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 31,351 हो गई.
NO need to PANIC The order issued under section 144 CrPC is only an extension of the previous order issued on 31st August. No new restrictions have been imposed by @MumbaiPolice . Please share and don’t panic. #Section144 #Mumbai
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 17, 2020
कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा 8 लाख पार
इलाज के बाद गुरुवार को 19,522 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,12,354 हो गई. राज्य में अब 3,01,752 लोगों का इलाज चल रहा है. मुंबई में संक्रमण के 2,411 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,385 है.
वहीं संक्रमण से 43 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,323 हो गई.
यह भी पढ़ें.
जया बच्चन के बयान पर बोले रणवीर शौरी, 'हमें कोई सजी हुई थाली नहीं दी गई'
दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर शुरू हुआ देश का पहला चार्टर्ड प्लेन टर्मिनल, इन सुविधाओं से है लैस