(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: आदित्य ठाकरे का बागी विधायकों पर हमला, 'कसाब को भी इतनी सुरक्षा नहीं मिली थी जितनी इन्हें मिली'
Maharashtra Politics: आदित्य ने कहा कि सदन में बागी विधायक नजर चुरा रहे थे. पिछले 10-15 दिनों में जो कुछ महाराष्ट्र की राजनीति में आज के युवा को क्या यह सब कुछ अच्छा लगेगा?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बाद वहां एक नई सरकार (New Government in Maharashtra) का गठन हो चुका है. अब एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है. आज सभी विधायक महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने बागी विधायक को दी गई सुरक्षा की तुलना आतंकी कसाब से कर हमला बोला है. आदित्य ने कहा कि सदन में बागी विधायक नजर चुरा रहे थे. आदित्य ठाकरे ने कहा, पिछले 10-15 दिनों में जो कुछ महाराष्ट्र की राजनीति में हुआ है मेरा सवाल यह है कि आज के युवा को क्या यह सब कुछ अच्छा लगेगा?
चार्टर्ड बैंक का पैसा आ कहां से रहा है इसका जवाब सत्ताधारी लोगों को देना चाहिए. सीएम साहब और मैं वक्त नहीं देते थे यह पुरानी स्क्रिप्ट है इसके पहले भी जब इस तरह के बगावत हुई है तो चेहरे दूसरे थे लेकिन कहा यही गया था. लेकिन यह बात सही है कि दो-तीन महीने से ज्यादा लोगों से नहीं मिल रहे थे क्योंकि उनकी सर्जरी हुई थी. विधानमंडल का कार्यालय स्टील हमारे कहने पर ही किया गया है. सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा और हमारे बीच खिलाफ मतदान करने वाले डिसक्वालीफाई होंगे.
विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति पर जताई नाराजगी
आज जो विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है वह हमारे व्हिप के खिलाफ हुई है. आज अध्यक्ष पद के चुनाव के मौके पर जो बागी या भाग्य हुए शिवसेना के विधायक है वह नजर चुरा रहे थे. विधायकों को कैदी बनाकर रखा है. कल सत्र खत्म होने के बाद पता नहीं वापस गुवाहाटी ले जाया जाता है या कहा ले जाते हैं. ऐसा लग रहा था जैसे विधायकों को यहां पर लाया गया हो जबरदस्ती कसाब को भी जितनी सुरक्षा नहीं थी उतनी सुरक्षा इन विधायकों को दी गई है.
असली शिवसेना को लेकर होगा घमासान
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीचे एकनाथ शिंदे गुट का कहना है कि उनके पास शिवसेना के ज्यादा विधायक हैं, इसीलिए उनके खेमे को असली शिवसेना की मान्यता मिलनी चाहिए. वहीं उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेताओं का कहना है कि पार्टी अब तक टूटी नहीं है, इसीलिए बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. ऊंट किस करवट बैठेगा ये अभी निश्चित नहीं दिखाई दे रहा है. फिलहाल असली शिवसेना को लेकर शुरू हुई ये लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंचेगी तभी इस बात का भी फैसला होगा कि असली शिवसेना का मुखिया कौन है?
पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का शिंदे ने किया धन्यवाद
महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र (Special Session) के पहले दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) का पद संभालने के बाद विधानसभा पहुंचे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने, ये सरकार बालासाहेब (Balal Saheb) के हिंदुत्व के विचार (Hindutva Ideology) को लेकर आगे बढ़ रही है. शिंदे ने कहा कि, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के कुछ लोग इस बात का दावा कर रहे थे कि मेरे कुछ साथी विधायक हमारे सम्पर्क में हैं, मैंने उन्हें कहा था कि आप नाम बताइए मैं उन्हें विमान से आपके पास भेज दूंगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने पर PM मोदी, अमित शाह और JP नड्डा का धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ेंः
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे का विधानसभा में बड़ा बयान, कहा - 'ये शिवेसना और बीजेपी की सरकार है'