नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नए सीएम आदित्यनाथ योगी शपथग्रहण के बाद से लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. आज सीएम आदित्यनाथ ने लखनऊ में सचिवालय का दौरा किया. इसके बाद सीएम ने सरकारी दफ्तरों में गुटखा-पान और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दिया.
इसके साथ ही सीएम आदित्यनाथ योगी ने सरकारी दफ्तरों में पॉलीथीन के इस्तेमाल ना करने के भी आदेश दिए हैं. सीएम ने सफाई को लेकर भी विशेष निर्देश दिए जिससे सरकारी दफ्तरों में बदलवा साफ नजर आए. आपको बता दें कि पीएम मोदी की आदित्यनाथ योगी ने भी सभी विभाग के सचिवों को स्वच्छता की शपथ दिलायी थी.
आदेश पर अमल दिखना शुरू
योगी सरकार के सत्ता संभालते ही पुलिस वाले सीएम योगी के एजेंडे पर चलते दिख रहे हैं. मुरादाबाद के एसएसपी के आदेश पर सभी थाने के पुलिस वालों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है.
पुलिस वालों को अपने थाने की सफाई खुद करने को कहा गया है. सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं कि हर शुक्रवार को प्रदेश में स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. साफ सफाई का ख्याल रखने के लिए सीएम योगी ने लखनऊ में आज एक बड़ा आदेश भी जारी किया है. आदेश ये है कि सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान पान मसाला और गुटखा नहीं खाएंगे.
जब सरकार खुद एक्शन में है तो भला अधिकारी कैसे शांत रह सकते हैं? बरेली के कलेक्टर ने तो दफ्तर आने वाले कर्मचारियों के जिंस और टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. डीएम सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारियों से फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आने को कहा है.
सीएम के आदेश पर अमल करते हुए डीएम ने भी कर्मचारियों से साफ कहा है कि जनता के प्रति अपना रवैया बेहतर करें और पब्लिक के हर काम को प्राथमिकता दें. खुद सीएम ने भी बडे अफसरों को पब्लिक फ्रेंडली बनने को कहा है.
सीएम आदित्यनाथ योगी के अन्य बड़े आदेश
- गऊ तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रहे
- अखिलेश सरकार में नेताओं को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की जाए
- अफसरों से आम जनता अच्छे से बात करे औऱ उनके फोन कॉल उठाए.
- अधिकारी सभी फाइलें जल्दी निपटाएंसरकारी दफ्तरों में पॉलीथीन इस्तेमाल पर बैन लगे
अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई जारी
योगी आदित्यनाथ के आदेशों का जमीन पर पालन पूरी तेजी से शुरु हो चुका है. आज भी अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही. बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था. आज मेरठ में सुबह से ही प्रशासन अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई करने निकल पड़ा. प्रशासन ने आज यूनिवर्सल इंडिया लिमिटेड और वेट फीड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के खिलाफ अनियमितता पाने पर कार्रवाई की.
आगरा में भी आज नगर निगम की टीम ने तीन बूचडखानों को बंद कराया है. ये बूचड़खाने बिना मानकों के चल रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि ये मुहिम चलती रहेगी. कार्रवाई को देखते हुए नगर निगम में मीट की दुकानों के नए लाइसेंस और पुराने लाइसेंसों के रिन्यू के लिए भीड़ लग गई है.
विरोध के सुर भी सुनाई दिए
कानपुर में बूचड़खाने बंद किये जाने को लेकर विरोध के सुर भी सुनाई दिए. बूचड़खानों में काम करनेवालें कर्मचारियों ने सपा विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी के घर का घेराव किया. मंगलवार को यहां बूचड़खाने को बंद करने से करीब चार सौ कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे.
एंटी रोमियो दल ने भी कार्रवाई शुरू की
यूपी में फिलहाल हर विभाग के अफसर अपने सीएम के आदेश का पालन करने में जुटे हैं. कुशीनगर में एंटी रोमियो दल ने भगवान् बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप जैसे दर्जनों पार्कों में अकेले बैठे लड़के लड़कियों से पूछताछ करते दिखे.
इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी आज एंटी रोमियो दल सक्रिय दिखा. यहां पर जिस लड़के पर भी छेड़खानी का शक हुआ पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसका आईकार्ड देखा. यूपी के कई शहरों में आज एंटी रोमियो दल ने कार्रवाई की.