नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला प्रशासनिक अधिकारी एक दुकानदार को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस दुकानदार ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपनी दुकान खोली थी. इस बात से शाजापुर एडीएम को इतना गुस्सा आया कि उसने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया.


वहीं दुकानदार का दावा है कि उसकी दुकान का शटर गिरा हुआ था. इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने उसे दुकान से बाहर खींचा. दुकानदार का कहना है, 'एडीएम ने मुझे थप्पड़ मारा और पुलिसकर्मी ने मुझे डंडे से  मारा.'






इस मामले में कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि मुझे घटना की जानकारी मिली है. एडीएम ने ठीक से व्यवहार नहीं किया. जरूरत पड़ी तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.


छत्तीसगढ़ में भी थप्पड़ मारने का मामला


शाजापुर का यह वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया है जब छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के जिलाधिकारी द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने का मामला अभी गर्माया हुआ है. गौरतलब है कि सूरजपुर के जिलाधिकारी रणबीर शर्मा के जरिए एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सोशल मीडिया पर की जाने लगी.


आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलाधिकारी रणबीर शर्मा को हटाने का निर्दश दिया. रणबीर शर्मा का तबादला संयुक्त सचिव (प्रतीक्षारत) के रूप में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (सचिवालय) में कर दिया है. शर्मा की जगह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें: Corona Vaccination: 18-44 साल वालों का होगा ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन, जानें वैक्सीन लगवाने के नए नियम