जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से निपटने के लिए सरकार ने पड़ोसी राज्यो से जुड़ने वाले जम्मू के सभी बॉर्डर सील कर दिए है.


कोरोना से निपटने के लिए अब प्रशासन एक्शन में आ गया है. स्कूल बंद करने और नाइट कर्फ्यू लागू करने के बाद अब प्रशासन ने जम्मू-पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है. जम्मू के लखनपुर-पंजाब बॉर्डर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. यहां से पड़ोसी राज्यों से आने वाली सभी बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों से निजी वाहनों और ट्रकों में आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच को अनवार्य कर दिया गया है.


एसएसपी कठुआ रमेश कोतवाल के मुताबिक पड़ोसी राज्यों हिमाचल, पंजाब और दिल्ली से आने वाले हर यात्री की रैपिड एंटीजन जांच लखनपुर में कई जा रही है. यह जांच यहां पहुंच रहे हर यात्री की हो रही है और जिन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आती है उन्हें ही प्रदेश में आने की इजाजत दी जा रही है. जिस जगह पर यह जांच हो रही है वहां पर कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से पुलिस करवा रही है.


सभी रास्ते सील


इसके साथ ही पूरे लखनपुर में पीसीआर वाहनों की तैनाती बढ़ा दी गई है. एसएसपी के मुताबिक लखनपुर के अलावा पंजाब से जम्मू कश्मीर में आने के कई और रास्ते हैं. कोरोना के फैलते प्रकोप को देखते हुए पुलिस ने उन सभी रास्तों को सील कर दिया है. सभी रास्तों पर पुलिस की तैनाती को भी बढ़ा दिया गया है ताकि उन रास्तों से कोई भी शख्स प्रदेश में न आ सके.


पास बनाया जा रहा


उन्होंने कहा कि लखनपुर में सिर्फ उन्हीं वाहनों की एंट्री को इजाजत दी जा रही है, जिन वाहनों में सवार लोगों या वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के पास न केवल अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट है बल्कि ऐसे वाहनों का एक विशेष पास भी बनाया जा रहा है. यह पास खास तौर पर वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया है.


वहीं जिस जगह से वाहनों के प्रवेश की इजाजत है, उन सारे इलाके की पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. वाहनों की जांच और कोविड रिपोर्ट की जांच के लिए पुलिस की विशेष टीमों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही वैष्णो देवी के यात्रियों की सुविधा के लिए हाईवे पर कर्फ्यू के दौरान श्रद्धालुओ के वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी गई है.