ADR Report: किस पर आपराधिक मामले, कितने करोड़पति विधायक? कर्नाटक के विजेता उम्मीदवारों के चौंकाने वाले आंकड़े
Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में विजयी हुए उम्मीदवारों को लेकर एडीआर और कर्नाटक इलेक्शन वॉच ने विश्लेषण किया है. इसमें 122 पर आपराधिक और 71 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
![ADR Report: किस पर आपराधिक मामले, कितने करोड़पति विधायक? कर्नाटक के विजेता उम्मीदवारों के चौंकाने वाले आंकड़े ADR Report And KEW Analysis of Criminal Background and Crorepati Winning Candidates in Karnataka Assembly Election 2023 ADR Report: किस पर आपराधिक मामले, कितने करोड़पति विधायक? कर्नाटक के विजेता उम्मीदवारों के चौंकाने वाले आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/f4252cb5d09db68416b4c55194db1fe61684236974320124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ADR Report Of Karnataka Winning Candidates: चुनाव से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) और कर्नाटक इलेक्शन वॉच (KEW) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कर्नाटक के विजेता उम्मीदवारों (नव-निर्वाचित विधायकों) के बारे में चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं. रिपोर्ट में विजेता उम्मीदवारों के आपराधिक मामले, गंभीर आपराधिक मामले और किस पार्टी में कितने करोड़पति विधायक जैसे आंकड़े साझा किए गए हैं.
दावा किया गया है कि 224 में से 223 विजेता उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. इसमें यह भी बताया गया है कि सर्वगनानगर से कांग्रेस के विजेता उम्मीदवार केलचंद्र जोसेफ जॉर्ज का शपथपत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है.
224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 135, बीजेपी के 66, जेडीएस के 19, निर्दलीय 2, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष का 1 और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष का 1 विधायक जीता है.
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले विजेता उम्मीदवार
रिपोर्ट के मुताबिक, 223 में 122 (55 फीसदी) विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले और 71 (32 फीसदी) विजयी उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले दर्ज घोषित किए हैं.
किस पार्टी में आपराधिक मामलों वाले कितने विधायक?
इनमें कांग्रेस के 134 में से 78 (58 फीसदी), बीजेपी के 66 में से 34 (52 फीसदी), जेडीएस के 19 में से 9 (47 फीसदी) और कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के 1 (100 फीसदी) विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज घोषित किए हैं.
किस पार्टी में गंभीर आपराधिक मामलों वाले कितने विधायक?
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 134 में से 40 (30 फीसदी), बीजेपी के 66 में से 23 (35 फीसदी), जेडीएस के 19 में से 7 (37 फीसदी) और कल्याण प्रगति पक्ष के 1 (100 फीसदी) विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
कितने करोड़पति विधायक?
इस बार 223 विजयी उम्मीदवारों में से 217 (97 फीसदी) करोड़पति हैं. इनमें कांग्रेस के 134 में से 132 (99 फीसदी), बीजेपी के 66 में से 63 (96 फीसदी), जेडीएस के 19 में से 18 (95 फीसदी), सर्वोदय कर्नाटक पक्ष का 1, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष का 1 और 2 निर्दलीय विजेता उम्मीदवार करोड़पति हैं.
सभी करोड़पति विजेता उम्मीदवारों में से 10 ऐसे हैं, जिनमें से प्रत्येक की घोषित संपत्ति 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच है. 31 नव-निर्वाचित विधायकों में से हर एक की घोषित संपत्ति 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच है और 180 विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनमें से प्रत्येक की घोषित संपत्ति 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)