ADR Report: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने शुक्रवार को 2009 से लेकर 2019 के बीच लोकसभा के लिए फिर से चुने गए 71 सांसदों की संपत्ति की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में सामने आया है कि इन 71 सांसदों की संपत्ति में औसतन 286 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बीजेपी सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजीनागी की संपत्ति में हुई है. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बीजेपी सांसद जिगाजीनागी की कुल संपत्ति 2009 लोकसभा चुनाव के समय लगभग 1.18 करोड़ रुपये थी, यह 2014 में बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये हो गई. 2019 लोकसभा चुनाव में उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 50.41 करोड़ रुपये हो गई. इस तरह जिगाजीनागी की संपत्ति में 4,189 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट बीजेपी सांसद के लोकसभा चुनावों के दौरान एफिडेविट में दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक तैयार की गई है. 


मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं जिगाजीनागी 


रमेश चंदप्पा जिगाजीनागी कर्नाटक के बीजापुर से सांसद हैं, जो 2019 में लगातार छठी बार संसद पहुंचे हैं. उनको प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली पहली सरकार में जुलाई 2016 से मई 2019 तक केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री का कार्यभार सौंपा गया था. 


पीसी मोहन दूसरे नंबर पर 


इसके अलावा एडीआर की नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के एक अन्य बीजेपी सांसद, पीसी मोहन इस दौरान (2009-2019) संपत्ति बढ़ोतरी मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पीसी मोहन 2019 के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से फिर से सांसद चुने गए. उन्होंने 2009 के संसदीय चुनावों में लगभग 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 साल के अंतराल में मोहन की संपत्ति 1,306 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 75.55 करोड़ रुपये हो गई है.  


वरुण गांधी, हरसिमरत कौर लिस्ट में


वहीं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लगातार तीसरी बार चुने गए बीजेपी सांसद वरुण गांधी की संपत्ति 2009 में 4.92 करोड़ रुपये थी, जो 2019 में बढ़कर 60.32 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा भटिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति में 261 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हरसिमरत कौर ने 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 60.31 करोड़ रुपये दिखाई थी जो 2019 में बढ़कर 217.99 करोड़ रुपये हो गई. 


एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले 


महाराष्ट्र के बारामती संसदीय क्षेत्र से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये थी, जो 173 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2019 में 140.88 करोड़ रुपये हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओडिशा के पुरी से बीजू जनता दल (BJD) के सांसद पिनाकी मिश्रा की संपत्ति में 296 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिनाकी मिश्रा ने 2009 के चुनाव में 29.69 करोड़ रुपये दिखाई थी, जो 2019 बढ़कर 117.47 करोड़ रुपये हो गई.


एडीआर की रिपोर्ट में सामने आया है कि निर्दलीय सहित 71 सांसदों की औसत संपत्ति 2009 में 6.15 करोड़ रुपये थी. एडीआर की रिपोर्ट में सामने आया है कि निर्दलीय सहित 71 सांसदों की औसत संपत्ति 2009 में 6.15 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट में 2009 से 2019 तक उनकी संपत्ति में औसत वृद्धि 17.59 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो 286 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.


यह भी पढ़ें: EzriCare Eye Drops: अमेरिका ने भारत में बनी एजरीकेयर आई ड्रॉप को लेकर जारी की चेतावनी, कहा हो सकते हैं अंधेपन का शिकार