(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2018-19 में बीजेपी को चंदे में ₹2410 करोड़, कांग्रेस को ₹918 करोड़ मिले- ADR रिपोर्ट
एडीआर ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक 2018-19 में चंदे के रूप में बीजेपी के 2410 करोड़ रुपये मिले. कांग्रेस को 918.3 करोड़ रुपये मिले. इसमें से चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को 1450 करोड़ रुपये मिले. वहीं कांग्रेस को चुनावी बॉन्ड के जरिए 383.26 करोड़ रुपये मिले.
नई दिल्ली: चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार 2018-19 में बीजेपी को चंदे में 2410 करोड़ रुपये मिले जिसमें 1450 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के जरिए आए. कांग्रेस को चंदे में 918.03 करोड़ रुपये मिले जिनमें 383.26 इस बॉन्ड के जरिए आए. इस बॉन्ड को भारतीय स्टेट बैंक की चुनिंदा शाखाओं से खरीदा जा सकता है और किसी भी राजनीतिक दल को चंदे में दिया जा सकता है.
बुधवार को जारी एडीआर के एक विश्लेषण के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, छह राष्ट्रीय दलों में से केवल बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने ही चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कुल 1931.43 करोड़ रुपये की आय होने की घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि चुनावी बॉन्ड के माध्यम से बीजेपी को 1,450.89 करोड़ रुपये मिले जबकि कांग्रेस को 383.26 करोड़ रुपये और तृणमूल को 97.28 करोड़ रुपये मिले.
BJP received Rs 1,450.89 crore, Congress Rs 383.26 crore through electoral bonds in 2018-19: Association For Democratic Reforms
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2020
दिल्ली चुनाव: टिकट बंटवारे से 24 घंटे पहले AAP ज्वाइन करने वाले नेताओं की किस्मत चमकी
तृणमूल कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 192.65 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की जबकि सीपीएम ने 100.96 करोड़ रुपये और बीएसपी ने 69.79 करोड़ रुपये की आय की घोषणा की. बीजेपी की आय 2017-18 में 1027.34 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर 2410.08 करोड़ रुपये हो गई वहीं कांग्रेस की आय 199.15 करोड़ से बढ़कर 918.03 करोड़ रुपये हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव या प्रचार पर क्रमशः 792.39 करोड़ रुपये और 308.96 करोड़ रुपये खर्च किए.
यह भी देखें