नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कैलाश गहलोत सबसे अमीर मंत्री हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. एडीआर ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के शपथ पत्रों के आधार पर यह रिपोर्ट दी है.
एडीआर की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के सबसे कम पैसे वाले मंत्री गोपाल राय हैं. जिनके पास कुल 90.01 लाख रुपए की संपत्ति है. रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी सरकार के सबसे अमीर मंत्री कैलाश गहलोत के पास कुल 46.07 करोड़ की संपत्ति है.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पेशे से वकील
पेशे से वकील कैलाश गहलोत को मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में पर्यावरण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. कैलाश का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री हासिल की.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष
गहलोत दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने 16 सालों तक दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत की. दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से वो दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. परिवहन मंत्री के रूप में उनके ऊपर दिल्ली के पॉल्युशन को कम करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसके साथ बसों में महिलाओं की सुरक्षा का वादा भी उन्हें निभाना है.
गौरतलब है कि 8 फरवरी को सम्पन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना पुराना बेहतरीन प्रदर्शन दोहराते हुए 70 में से 62 सीटों पर विजय दर्ज की. पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रामलीला मैदान में शपथ ली. इससे पहले केवल कांग्रेस पार्टी की दिवंगत शीला दीक्षित ही तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं .
ये भी पढ़ें:
जब राष्ट्रपति ट्रंप भारत आएंगे तो उन्हें क्या-क्या तोहफे दिए जाएंगे, जानिए