(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Electoral Bonds: 10 क्षेत्रीय पार्टियों को वित्त वर्ष 2021-22 में चंदे के तौर पर मिले 852 करोड़ रुपये - ADR
ADR Report: 35 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 2020-21 में 565.424 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 1,212.708 करोड़ रुपये हो गई. कुल 114.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं 15 दलों के आय में गिरावट दिखी.
Regional Parties Electoral Bonds in 2021-22: चुनावी सुधारों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ के मुताबिक, डीएमके, बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, जेडीयू और आप समेत दस क्षेत्रीय दलों ने 2021-22 में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 852.88 करोड़ रुपये का चंदा लेने की घोषणा की है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा कि वित्तीय वर्ष के लिए 36 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 1,213 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट ने 2021-22 के दौरान 54 क्षेत्रीय दलों में से 36 द्वारा किए गए कुल आय और व्यय का विश्लेषण किया, जैसा कि इन दलों ने भारत में चुनाव आयोग को प्रस्तुत अपनी ऑडिट रिपोर्ट में घोषित किया है.
आय के मामले में डीएमके है सबसे आगे
एडीआर ने कहा, "दस क्षेत्रीय दलों - DMK, BJD, TRS, YSR- कांग्रेस, JDU, SP, AAP, SAD, MGP और TDP - ने 2021-22 के लिए 852.88 करोड़ रुपये के चुनावी बांड के माध्यम से दान प्राप्त करने की घोषणा की है." टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) का बाद में नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया. तेलंगाना में पार्टी सत्ता में है. रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), जो वर्तमान में तमिलनाडु में सत्ता में है, उसने पार्टियों के बीच सबसे अधिक आय 318 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है, जो विश्लेषण किए गए सभी दलों की कुल आय का 26.27 प्रतिशत है, इसके बाद BJD का स्थान है, जिसकी कुल आय 307 करोड़ रुपये और टीआरएस पार्टी की 218 करोड़ रुपये है.
शीर्ष पांच दलों की कुल आय 1024.424 करोड़ रुपये थी, साथ ही राजनीतिक दलों की कुल आय का 84.44 प्रतिशत सामूहिक रूप से विश्लेषण किया गया. 2020-21 और 2021-22 दोनों के लिए उपलब्ध 36 राजनीतिक दलों में से 35 दलों में, बीस पार्टियों ने अपनी आय में वृद्धि दिखाई है वहीं 15 दलों ने अपनी आय में गिरावट दिखाई है. 35 दलों की कुल आय 2020-21 में 565.424 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 1,212.708 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें कुल 114.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
बीजू जनता दल की आय में सबसे अधिक रुपये की वृद्धि
बीजू जनता दल (BJD), जो ओडिशा राज्य पर शासन करता है, उसने अपनी आय में सबसे अधिक 233.941 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, इसके बाद TRS और DMK ने क्रमशः 180.454 करोड़ रुपये और 168.795 करोड़ रुपये की कुल वृद्धि की घोषणा की है. इक्कीस क्षेत्रीय दलों ने अपनी आय का एक हिस्सा 2021-22 के लिए अव्ययित घोषित किया, जबकि 15 राजनीतिक दलों ने वर्ष के दौरान प्राप्त आय से अधिक खर्च किया.
DMK के पास अपनी कुल आय का 283 करोड़ रुपये से अधिक शेष है, जबकि BJD और TRS के पास क्रमशः 278 करोड़ रुपये और 190 करोड़ रुपये की अव्ययित आय है. वहीं 2021-22 के लिए 36 क्षेत्रीय दलों का कुल घोषित खर्च 288 करोड़ रुपये था. शीर्ष पांच दलों द्वारा किया गया कुल खर्च 176.779 करोड़ रुपये या 36 राजनीतिक दलों द्वारा बताए गए कुल खर्च का 61.35 प्रतिशत है. सबसे अधिक खर्च करने वाली शीर्ष पांच पार्टियों में एसपी (54 करोड़ रुपये), डीएमके (35 करोड़ रुपये), आप (30 करोड़ रुपये), बीजेडी (28 करोड़ रुपये) और एआईएडीएमके (28 करोड़ रुपये) हैं.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'देश में बदलाव के लिए कर्नाटक को जीतना जरूरी', - कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार