MCD चुनाव: दिल्ली के सियासी दंगल में कूदे 173 दागी और 697 करोड़पति उम्मीदवार
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी का चुनावी बिगुल बज चुका है. रविवार को नगर निगम की सभी 272 सीटों पर मतदान होना है. सियासत के इस अखाड़े में 2537 राजनीतिक धुरंधर अपने-अपने दांव चल चुके हैं, जिनका भाग्य कल ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा. आपको बता दें कि इसमें से करीब 700 उम्मीदवार करोड़पति हैं तो 150 से अधिक कैंडिडेट्स पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
2315 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल हलफनामे का विश्लेषण
एमसीडी चुनाव के लिए सियासी अखाड़े में उतरे धुरंधरों की तरफ से दाखिल एफिडेविट का नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने विश्लेषण किया. इसमें 6 राष्ट्रीय पार्टियों, 12 राज्य स्तर की पार्टियों समेत कुल 18 राजनीतिक दलों और 1051 निर्दलीय कैंडिडेट्स समेत 2537 उम्मीदवारों में से 2315 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल हलफनामे का विश्लेषण किया गया है.
आपको बता दें कि इस रिपोर्ट को तैयार करते समय एडीआर को 222 कैंडिडेट्स के एफिडेविट्स नहीं मिले थे. जिसमें आम आदमी पार्टी के 22, बहुजन समाज पार्टी के 20 कैंडिडेट, कांग्रेस के 15 और भारतीय जनता पार्टी के 7 उम्मीदवार शामिल हैं.
173 कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की मानें तो दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मैदान में उतरे 2315 कैंडिडेट्स में से कुल 697 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 173 कैंडिडेट्स ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 116 उम्मीदवारों ने खुदपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है. जबकि 1 कैंडिडेट ने खुद पर मर्डर जैसे केस और 15 प्रत्याशियों ने हत्या के प्रयास जैसे मामले घोषित किए हैं.
7 उम्मीदवारों के खिलाफ अपहरण के मामले
रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 23 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर महिला के खिलाफ अत्याचार के केस जैसे दहेज के लिए हत्या, महिला के साथ शोषण जैसे मामले हैं. तो वहीं 7 उम्मीदवारों ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके खिलाफ अपहरण, फिरौती के मामले दर्ज हैं.
सबसे अधिक कांग्रेस के 35 दागी उम्मीदवार
पार्टी के हिसाब से देखें तो दागी उम्मीदवारों को टिकट देने में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जहां बीजेपी ने 26, बीएसपी ने 13, आम आदमी पार्टी ने 21, कांग्रेस ने 35 और एनसीपी ने 3 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. तो वहीं सीपीआई और सीपीआईएम के 2 प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं.
2315 में से कुल 697 करोड़पति उम्मीदवार
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक एमसीडी चुनाव में ‘‘2315 उम्मीदवारों में से 697 कैंडिडेट करोड़पति हैं. इनमें सबसे अधिक कांग्रेस के 256 में से 163 कैंडिडेट्स यानी 64% उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के 260 में से 141, बहुजन समाज पार्टी के 191 में से 41 और आम आदमी पार्टी के 250 में से 104 कैंडिडेट करोड़पति हैं. तो वहीं एनसीपी के 38 में से 9 उम्मीदवारों ने एक करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.’’