ADR Report: कर्नाटक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तीसरे सबसे रईस उम्मीदवार, 14 ने बताया- नहीं है कोई संपत्ति, जानें सबसे अमीर कौन
ADR Report On Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाले सबसे रईसों में निर्दलीय उम्मीदवार का नाम सबसे ऊपर है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तीसरे सबसे अमीर कैंडिडेट हैं.
ADR Report On Karnataka Election 2023: चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने वाली एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और कर्नाटक इलेक्शन वॉच (KEW) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की है. इसमें उम्मीदवारों की संपत्ति को लेकर भी डिटेल साझा की गई है.
दावा किया है कि कर्नाटक इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 2023 का चुनाव लड़ने वाले 2,615 उम्मीदवारों में से 2,586 के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. इनमें 790 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों, 255 राज्य दलों और 640 उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त दलों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 901 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कर्नाटक में जितने भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनकी औसतन संपत्ति 12.26 करोड़ रुपये है. जबकि 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 2,560 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 7.54 करोड़ रुपये थी. देखा जाए तो उम्मीदवारों की औसत संपत्ति में इजाफा हुआ है.
पार्टी उम्मीदवारों के मामले में औसतन संपत्ति किसकी कितनी?
रिपोर्ट में दलवार औसतन संपत्ति के बारे में भी बताया गया है. मुख्य दलों को इसमें शामिल किया गया है. कांग्रेस के 221 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 49.83 करोड़ रुपये है. बीजेपी के 224 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 39.41 करोड़ रुपये है. जेडीएस के 208 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 24.25 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी के 208 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.25 करोड़ रुपये बताई गई है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023, दलवार औसतन संपत्ति
(सोर्स- ADR-KEW)
कांग्रेस- 221 उम्मीदवार- 49.83 करोड़ रुपये
बीजेपी- 224 उम्मीदवार- 39.41 करोड़ रुपये
जेडीएस- 208 उम्मीदवार- 24.45 करोड़ रुपये
AAP- 208 उम्मीदवार- 4.25 करोड़ रुपये
3 सबसे रईस उम्मीदवार
रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु की चिकपेट सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार यूसुफ शरीफ (Yousuf Shariff) सबसे रईस उम्मीदवार हैं. इनकी कुल संपत्ति 1,633 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है. दूसरे नंबर पर सबसे अमीर उम्मीदवार होसाकोटे सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के एन नागराजू हैं. इनकी कुल संपत्ति 1,609 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.
वहीं, तीसरे सबसे रईस उम्मीदवार कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार हैं. वह कनकपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवकुमार की कुल संपत्ति 1,413 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार करोड़पति
रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के 224 उम्मीदवारों में 216 करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस के 221 में से 215, जेडीएस के 208 में 170, AAP के 208 में से 107, एनसीपी के 9 में से 5 और सीपीआईएम के 3 में 1 उम्मीदवार करोड़पति है. वहीं, 901 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 215 करोड़पति हैं.
14 की संपत्ति 'शून्य'
रिपोर्ट के मुताबिक, 14 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य (0) घोषित की है. इनमें 11 निर्दलीय उम्मीदवार हैं और बाकी 3 में एक-एक बीएसपी, उत्तम प्रजाकीय पार्टी और इंडियन न्यू कांग्रेस पार्टी से है.
सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले 3 उम्मीदवार
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे कम संपत्ति घोषित करने वालों में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें रामदुर्ग से उम्मीदवार गुरुसिद्दप्पा बसालिंगप्पा तोग्गी की कुस संपत्ति 500 रुपये से ज्यादा है. ब्यातारायणपुरा से उम्मीदवार कलीद खान की कुल संपत्ति एक हजार रुपये से ज्यादा है. वहीं मस्की (एसटी) सीट से उम्मीदवार ईएच नायक की कुल संपत्ति 5 हजार रुपये प्लस बताई गई है.
यह भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के चुनावी रण में उतरेंगी सोनिया गांधी, हुबली में होगी पहली रैली