(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
One Skid Landing: खराब मौसम के कारण मुसीबत में फंसा मिशन पर गया हेलिकॉप्टर, करानी पड़ी वन स्किड लैंडिंग
Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण एक हेलिकॉप्टर की 'वन स्किड लैंडिंग' करानी पड़ी. मेडिकल मिशन पर गया था ये हेलिकॉप्टर.
Helicopter One Skid Landing: अरुणाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण इंडियन आर्मी का एक हेलिकॉप्टर मुसीबत में फंस गया. हेलिकॉप्टर को चिकित्सा निकासी मिशन का काम सौंपा गया था और शुक्रवार (7 जुलाई, 2023) को हेलिकॉप्टर भेजा गया था. खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर मुसीबत में फंस गया और उसकी वन स्किड लैंडिंग करवानी पड़ी. भारतीय सेना ने बताया कि हेलिकॉप्टर में मौजूद दो मरीजों को निकालकर जोरहाट ले जाया गया.
इंडियन आर्मी ने क्या कहा
इंडियन आर्मी ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया, "अरुणाचल प्रदेश में 7 जुलाई को मेडिकल मिशन के लिए एक एडवांस्ड हेलीकॉप्टर भेजा गया था. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर रास्ते में फंस गया, जिस वजह से उसकी जमीन पर वन स्किड लैंडिंग करवानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में मौजूद दो मरीजों को जोरहाट भेजा गया."
सेना की ओर से वीडियो भी किया गया ट्वीट
इंडियन आर्मी की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो को हेलीकॉप्टर के अंदर से बनाया गया है, इसमें नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर घने जंगलों के बीच है और वहां तेज हवाएं चल रही हैं. इसमें आर्मी की गाड़ियां भी सड़क पर नजर आ रही हैं. अरुणाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी खराब है. बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है, जिसकी वजह से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में हालात ऐसे ही हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश और हवाओं की आशंका जताई है.
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी
अरुणाचल प्रदेश समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश होती रहेगी. दो दिन पहले मौसम विभाग ने पांच दिनों का अलर्ट जारी करते हुए इन इलाकों में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की थी. बारिश के कारण इन इलाकों में स्थिति काफी खराब हो गई है. असम में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित किया गया है.