कोरोना के खिलाफ फंड जुटाने के लिए 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को बेचने का विज्ञापन दिया, केस दर्ज
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पैसा इकट्ठा करने के लिए एक शख्स ने OLX पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने का विज्ञापन दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
![कोरोना के खिलाफ फंड जुटाने के लिए 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को बेचने का विज्ञापन दिया, केस दर्ज Advertisement to sell Statue of Unity to fight against Coronavirus कोरोना के खिलाफ फंड जुटाने के लिए 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को बेचने का विज्ञापन दिया, केस दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/18080711/statue-of-unity-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजपिपला: नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए मेडिकल बुनियादी ढांचे और अस्पतालों पर होने वाले सरकारी खर्च को पूरा करने के लिए इस प्रतिमा की 30,000 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.
केवडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया जिसमें उसने अस्पतालों और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को खरीदने के लिए 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को 30,000 करोड़ रुपये में बेचने की आवश्यकता जताई.
इंस्पेक्टर पी टी चौधरी ने कहा कि एक अखबार में इसकी रिपोर्ट आने पर स्मारक के अधिकारियों को इसका पता चला और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
बाद में विज्ञापन को वेबसाइट से हटा दिया गया. बता दें कि यह सरदार पटेल का स्मारक है और प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इसका उद्घाटन किया था.
ये भी पढ़ें
BJP Foundation Day: मोदी-शाह की जोड़ी ने पार्टी को दी नई ऊंचाई, गुजरात से लेकर देशभर में ऐसे फहराया परचम Coronavirus: संक्रमित मामलों में इटली से आगे निकला स्पेन, अमेरिका में करीब 10 हजार लोगों की मौत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)