Advisory To TV Channels: टीवी चैनलों की कवरेज पर सरकार सख्त, रूस-यूक्रेन और दिल्ली दंगों को लेकर जारी की एडवाइजरी
Advisory To TV Channels: रूस-यूक्रेन और दिल्ली दंगों पर मीडिया कवरेज को लेकर सरकार ने सख्त नजर आई है. जिस तरह की कवरेज की गई है वो सरकार को पसंद नहीं आई है.
![Advisory To TV Channels: टीवी चैनलों की कवरेज पर सरकार सख्त, रूस-यूक्रेन और दिल्ली दंगों को लेकर जारी की एडवाइजरी Advisory To TV Channels: Government issued advisory to media channels on coverage of Russia ukrain war and delhi riots Advisory To TV Channels: टीवी चैनलों की कवरेज पर सरकार सख्त, रूस-यूक्रेन और दिल्ली दंगों को लेकर जारी की एडवाइजरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/03/01080209/4-reliance-big-tv-offers-paid-tv-channels-free.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Advisory to Channels: सरकार ने यूक्रेन-रूस संघर्ष और दिल्ली दंगों की टेलीविजन कवरेज पर शनिवार को आपत्ति जताते हुए समाचार चैनलों को सख्त परामर्श जारी किया, जिसमें उनसे संबद्ध कानूनों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम संहिता का अनुपालन करने के लिए कहा गया है.
सरकार ने यूक्रेन-रूस संघर्ष की रिपोर्टिंग करने के दौरान समाचार प्रस्तोताओं (न्यूज एंकर्स) के ‘‘अतिश्योक्तिपूर्ण’’ बयानों और ‘‘सनसनीखेज सुर्खियां/टैगलाइन’’ प्रसारित करने तथा ‘‘अपुष्ट सीसीटीवी फुटेज’’ प्रसारित कर उत्तर-पश्चिम दिल्ली में हुई ‘‘घटनाओं’’ की जांच प्रक्रिया बाधित करने की कुछ घटनाओं का हवाला दिया है.
सरकार ने यह भी कहा कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली में हुई घटनाओं पर टेलीविजन चैनलों पर कुछ परिचर्चा ‘‘असंसदीय, उकसावे वाली और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा’’ में थीं।
Union Ministry of Information & Broadcasting has today advised private TV news channels against making false claims & using scandalous headlines. Ministry has called for adherence to provisions of Section 20 of The Cable Television Networks (Regulation) Act, 1995: I&B Ministry
— ANI (@ANI) April 23, 2022
दो समुदायों के बीच झड़प
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, ‘‘उपरोक्त के संबंध में सरकार टेलीविजन चैनलों के अपनी सामग्री का प्रसारण करने के तरीकों पर गंभीर चिंता प्रकट करती है.’’
Russia-Ukraine War: टीवी चैनल यूक्रेन-24 का प्रसारण हैक, जेलेंस्की को लेकर चला दी ये खबर
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को टीवी चैनल पर शो की मेजबानी से रोका गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)