नई दिल्ली: बेंगलुरु के एयरो इंडिया-2019 शो में गजब का नजारा दिख रहा है. यहां एयरशो में आर्मी चीफ ने तेजस लड़ाकू विमान की सवारी की तो वहीं सुखोई विमान को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आकाश में उड़ाया. लड़ाकू विमान उड़ाने के दौरान थल सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण तेजस और सुखोई के को-पायलट रहे.
आर्मी चीफ के साथ तेजस विमान में भारत सरकार के साइंटिफिक एडवाइजर विजय राघवन भी हैं. उड़ान शुरू करने से पहले विपिन रावत ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया.
बेंगलुरु के एयरो इंडिया 2019 में भारत आसमान में अपनी ताकत दिखाता है. एयर शो का एशिया का सबसे बड़ा माना जा रहा है. पिछले 12 साल से भारत में लगातार एयर शो किया जा रहा है जहां भारतीय वायुसेना अपनी ताकत और शौर्य का दुनिया के सामने नमूना पेश करती है.
वर्तमान में भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार का आयातक देश है. ऐसे में दुनिया की निगाहें बेंगलुरु के एयर शो पर रहती है. इस बार का एयर शो- एयरो इंडिया-2019 20 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. एयरो इंडिया-2019 में दुनियाभर से 100 से ज्यादा कंपनियां जो डिफेंस के क्षेत्र में काम करती हैं हिस्सा ले रही हैं.
यह भी पढ़ें-
खुशखबरी: 850 भारतीय नागरिकों को रिहा करेगा सऊदी अरब
जेईई एडवांस की परीक्षा तिथि जारी, यहां जानें सारी जानकारी
देखें वीडियो-