Aero India 2023: बेंगलुरु में सोमवार (13 फरवरी) को शुरू हुए एयरो-इंडिया 2023 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट HLFT-42 पर लगे हनुमानजी की फोटो को बुधवार (14 फरवरी) को हटा दिया गया. एचएएल के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने यह जानकारी दी. 


सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने बढ़ते विवाद पर कहा कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था. इस कारण भगवान हनुमान की तस्वीर को हटा लिया गया है. दरअसल एयरो इंडिया 2023 के पहले दिन एचएएल ने  एचएलएफटी-42 विमान का शो में प्रदर्शन किया था. उसके पिछले भाग पर हनुमान जी की फोटो लगी हुई थी. एचएलएफटी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान है जो आधुनिक जंगी विमान के ट्रेनिंग में अहम भूमिका निभाएगा.  


HLFT-42 में क्या है? 
एचएएल की ओर से कहा गया कि HLFT-42 में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैंड अरे, एलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, वायर कंट्रोल के इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक विद फ्लाई जैसी आधुनिक विमानन सुविधाएं है. येलहंका स्थित वायुसेना अड्डे में पांच दिवसीय एयरोस्पेस और रक्षा शो में एचएएल की ओर से 15 हेलीकॉप्टर की मदद से‘आत्मनिर्भर फॉर्मेशन उड़ान’ का प्रदर्शन किया जाना. इसमें उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के सभी प्रकार, प्रचंड हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर और हल्के यूटिलिटी हेलीकॉप्टर शामिल है,






एयरो-इंडिया 2023 की खासियत
एयरो इंडिया-2023 का पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उद्घाटन किया था. इस दौरान  उन्होंने कहा था कि 'अमृतकाल' का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है, जिसको ऊंचाइयां छूने से डर नहीं लगता.  जो सबसे ऊंची उड़ान भरने के लिए उत्साहित है. आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है और तुरंत फैसले लेता है.  


पीएम मोदी ने कहा था कि यह आयोजन एक और वजह से बहुत खास है. यह कर्नाटक जैसे एक ऐसे राज्य में हो रहा है जिसे तकनीक की दुनिया में विशेष महारत हासिल है. इस आयोजन से एयरो स्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे.  कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी. 


ये भी पढ़ें- Aero India 2023: आर्मी चीफ मनोज पांडे ने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान, भविष्य के खतरों पर कही बड़ी बात