Light Combat Helicopter: थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि भारतीय सेना अगले 8 से 10 सालों में भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों के साथ भविष्य में युद्ध लड़ने के लिए कैसे तैयार हो सकती है.
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कॉम्बैट हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद कहा, "यह बहुत ही संतोषजनक और सार्थक अनुभव था. मैं लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की विशेषताओं से काफी प्रभावित हुआ, विशेष रूप से युद्धाभ्यास और क्षमताओं के संदर्भ में, जो हमें सेना में एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर से चाहिए."
तोप की सटीकता में सुधार कर रहे
जनरल पांडे ने आगे कहा, "अगर आप टैंकों के कवच को देखते हैं, तो हम भविष्य के लिए तैयार टैंक को देख रहे हैं, जिन्हें हम रात में भी सक्षम बनाना चाहते हैं. यहां भी हम बेहतर सुरक्षा और बेहतर स्थिति देख रहे हैं. हम तोप की सटीकता में सुधार कर रहे हैं, बहुत लंबी दूरी पर लक्ष्यों को भेदने में सुधार कर रहे हैं और साथ ही अपने तोपखाने को रणनीतिक रूप से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में ले जाने की हमारी क्षमता को भी देख रहे हैं.
हम लक्ष्य में सुधार कर रहे हैं- जनरल
उन्होंने आगे कहा, तोप के मामले में हमारे पास माउंटेड गन से सीरीज शुरू होती है, हम लक्ष्य में सुधार कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत में निर्मित 15 हेलीकॉप्टरों को प्रदर्शित करने जा रहा है, जिसमें एक उन्नत किस्म के हल्के हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. इन हल्के हेलीकॉप्टर को मॉरीशस को भी दिया गया है.
पीएम ने किया उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया. ये पांच दिवसीय कार्यक्रम, 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज' विषय पर एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की वृद्धि को प्रदर्शित करेगा. एयरो इंडिया 2023 के पहले दिन एरोबेटिक्स के साथ-साथ एक बड़ी प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर आयोजित किया गया है.