Aero India Show 2023: बेंगलुरु में चल रहे एयरो-इंडिया 2023 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट HLFT-42 पर फिर से हनुमान जी की फोटो को शुक्रवार (17 फरवरी) को लगा दिया गया. 


एएचएल (HAL) ने HLFT-42 से तीन दिन पहले यानी मंगलवार( 14 फरवरी) को हनुमानजी को तस्वीर को विवाद बढ़ने पर हटा दिया था. इस पर एएचएल के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने कहा था यह जानबूझकर नहीं किया गया. दरएअसल एचएलएफटी पर एयरो इंडिया 2023 के पहले दिन एचएएल ने विमान का प्रदर्शन किया था. इस दौरान देखा गया था उसके पिछले भाग पर हनुमान जी की फोटो लगी हुई थी.


HLFT-42 की खासियत क्या है? 
HLFT-42 में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैंड अरे, एलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, वायर कंट्रोल के इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक विद फ्लाई सहित कई विमानन सुविधाएं है. इसमें उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के सभी प्रकार, प्रचंड हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर और हल्के यूटिलिटी हेलीकॉप्टर शामिल है. 


कितने समझौते हुए?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरो-इंडिया में 266 भागीदारी की घोषणाओं पर हस्ताक्षर हुए. इनमें 201 समझौता ज्ञापन (MOU), 53 बड़ी घोषणाएं और नौ उत्पादों की पेशकश शामिल है. माना जा रहा है कि एयरो इंडिया में करीब 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल हो सकता है. एक एमओयू हेलीकॉप्टर इंजनों के डिजायन, विकास, विनिर्माण और आजीवन सहयोग के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और फ्रांस की सेफ्रन हेलीकॉप्टर इंजन्स के बीच हुआ है. 


समझौते और एमओयू ऑपचारिक रूप से ‘बंधन’ समारोह नामक कार्यक्रम में हुए. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय रक्षा उद्योग की शीर्ष हस्तियां और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए थे. रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, “बंधन समारोह में 80,000 करोड़ रुपये की 266 साझेदारियां हुईं, जिनमें 201 एमओयू, 52 प्रमुख घोषणाएं, नौ उत्पादों की पेशकश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (ट्रांसफर्स ऑफ टेक्नोलॉजी) शामिल हैं.”


बता दें कि बेंगलुरु के बाहर येलहंका वायु सेना स्टेशन परिसर में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसमें लगभग 100 देशों की लगभग 700 रक्षा कंपनियां और प्रतिनिधि शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें- Aero India 2023: HAL ने एयरक्राफ्ट HLFT-42 से हटाई हुनुमान जी की फोटो, कंपनी ने बताई वजह