चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि वह राज्य में सभी अफगान छात्रों को यथासंभव सहायता मुहैया कराएगी. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.


अफगानिस्तान की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि अफगान छात्रों को हरियाणा में पढ़ाई, भोजन या रहने की जगह के संबंध में कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति सामान्य होने तक, छात्रों को फीस में छूट और पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.


हमारे देश के अतिथि हैं


चौटाला ने कहा, “कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 31 में से 11 अफगान छात्र परिसर में रह रहे हैं. इसके अलावा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 11 छात्रों में से पांच परिसर में रहते हैं.” उन्होंने कहा, “वे केवल विदेशी छात्र नहीं बल्कि हमारे देश के अतिथि हैं. यदि किसी भी छात्र को कोई समस्या आती है तो हम उसकी सहायता के लिए तैयार हैं.”


भारत के लिए चुनौती है- राजनाथ सिंह


वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान में बदल रहे सत्ता समीकरण भारत के लिए चुनौती हैं जिसे लेकर उसे अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ा और क्वाड पहल ने इसे रेखांकित किया है. सशस्त्र बलों में संयुक्त कमान समेत ढांचागत सुधारों पर उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय एकीकृत युद्ध समूहों (आईबीजी) के गठन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है क्योंकि युद्ध के दौरान तत्काल निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण पहलू है.


यह भी पढ़ें.


अरमान कोहली की वजह से बॉलीवुड के बादशाह बने हैं शाहरुख खान, SRK ने खुद बताई वजह


उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी वाले से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, पुलिस ने दर्ज किया केस