काबुल से भारत पहुंचने पर भावुक हुए अफगान सांसद, बोले- वहां 20 साल में जो बना था, सब कुछ खत्म हो गया
अफगानिस्तान से 168 लोगों को भारत लाया गया. इसमें वहां के सिख सांसद नरेंद्र सिंह खालसा भी शामिल हैं. भारत पहुंचने पर उन्होंने कि पिछले 20 वर्षों में वहां जो कुछ बनाया गया था, वह अब सब खत्म हो गया है
नई दिल्लीः अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है. आज 168 लोगों को लेकर वायुसेना का एक विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा. इस विमान में आने वालों में अफगानिस्तान के सिख सांसद नरेंद्र सिंह खालसा भी शामिल हैं. नरेंद्र सिंह खालसा ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान उन्हें और कम्युनिटी के दूसरे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारतीय वायु सेना को धन्यवाद दिया है.
अफगान सांसद नरेंद्र सिंह खालसा काबुल से भारत पहुंचने पर भावुक हो गए. जब उनसे पूछा गया कि एक सांसद के तौर पर अपना देश छोड़ने का उन्हें कितना दुख है तो उन्होंने कहा "मुझे इस पर रोना आता है .पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब खत्म हो गया है. अब वह जीरो है."
अमरिंदर सिंह ने भी जयशंकर से सिखों के रेस्क्यू का किया था आग्रह
तालिबान आतंकवादियों द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को वापस लाने के बारे में भारत में सिखों की ओर से बार-बार अनुरोध किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया था कि वे अफगानिस्तान में गुरुद्वारे में फंसे लगभग 200 सिखों सहित सभी भारतीयों को तत्काल निकालने की व्यवस्था करें.
तालिबान के कब्जे के बाद से चल रहा है रेस्क्यू
विदेश मंत्रालय तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान से भारतीयों और दूसरे लोगों को वहां से निकाल रहा है. इससे पहले दिन में काबुल से 87 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान दिल्ली में उतरी. इससे एक दिन पहले उन्हें भारतीय वायु सेना के एक विमान के जरिए ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे ले जाया गया था.
आज 168 लोगों की वापसी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने विमान के हिंडन में उतरने से कुछ घंटों पहले ट्वीट किया, ‘‘भारतीयों की निकासी जारी है. भारत के 107 नागरिकों समेत 168 यात्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से काबुल से दिल्ली लाए जा रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब, काबुल हवाईअड्डे पर मची भगदड़ में 7 अफगान नागरिकों की मौत- ब्रिटेन
Kalyan Singh News: पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- उन्होंने अपने नाम को सार्थक किया