Afghanistan News: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां फंसे 150 भारतीय देश लौटे. इस बीच भारत के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने कहा है कि सभी भारतीयों को वापसी होगी. वहीं, एबीपी न्यूज़ पर काबुल में फंसे लोगों की गुहार के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से लोगों की मदद के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी होगा. दरअसल, सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया था उसको लेकर लोगों ने शिकायत की कि उस पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. ऐसे में नया हेल्पलाइन नंबर जारी होगा.


बता दें कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां खराब होते सुरक्षा हालात के मद्देनजर भारत अफगानिस्तान में अपने राजदूत और भारतीय दूतावास के अपने कर्मियों को एक सैन्य विमान से मंगलवार को स्वदेश लेकर आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का सी-19 विमान राष्ट्रीय राजधानी के निकट हिंडन एयरबेस के मार्ग में सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर गुजरात के जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा. बागची ने ट्वीट किया, ‘‘मौजूदा हालात के मद्देनजर, यह फैसला किया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को तत्काल भारत लाया जाएगा.’’




भारत के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन और अन्य अधिकारियों तथा दूतावास के सुरक्षा कर्मियों समेत 120 से अधिक लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना के विमान ने सुबह करीब 11 बजे काबुल हवाईअड्डे से उड़ान भरी. ऐसा बताया जा रहा है कि इस विमान से कुछ अन्य भारतीय नागरिक भी लौटे हैं.


भारतीयों को निकालने के लिए अफगानिस्तान से भारत आने वाला यह दूसरा विमान है. इससे पहले, काबुल में हवाईअड्डा संचालन निलंबित होने से पहले एक अन्य सी-19 विमान के जरिए सोमवार को कुछ भारतीय दूतावास कर्मियों समेत करीब 40 लोगों को अफगानिस्तान से भारत लाया गया था.


गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिका समर्थित सरकार के गिर जाने और देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने के बाद रविवार को तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया. तालिबान ने 9/11 के हमलों के बाद अमेरिका नीत सेना के अफगानिस्तान में आने के 20 साल बाद फिर से देश पर कब्जा कर लिया है.


Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में 83 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च का तालिबान को मिला फायदा, पढिए कैसे


Afghanistan-Taliban Crisis: काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान का ‘आम माफी’ का एलान, अफगानिस्तान की महिलाओं को लेकर की ये अपील