Afghanistan News: अफगानिस्तान में बदलते हालातों के बीच भारत ने अफगानियों के लिए फास्ट ट्रैक ई इमरजेंसी वीजा की सुविधा जारी कर दी है. इस वीजा योजना के तहत सभी अफगानी नागरिक इसे अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 6 माह का यह वीजा सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया जायेगा. अभी तक अफगान नागरिकों को ई वीजा की सुविधा हासिल नहीं थी.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बदलते हालातों के मद्देनजर भारत ने पहली बार अफगानियो को ई इमरजेसी वीजा की सुविधा दी है. इस वीजा एप्लीकेशन के तहत सभी अफगानी नागरिक आवेदन कर सकते हैं. इस वीजा योजना के तहत 6 महीने का वीजा दिया जायेगा. यह वीजा सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखते हुए दिया जायेगा. वीजा अवधि समय समय पर बढ़ाई जा सकती है.
विशेष स्थिति में वीजा कभी भी रद्द किया जा सकता है. अफगानिस्तान में बदलते हालातों के मद्देनजर भारत ने वहां अपने सभी इंडियन मिशन खाली कर दिए हैं और वहां तैनात अपना सारा स्टाफ और सुरक्षा में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों को वापस भारत बुला लिया है.
इसके पहले अफगानिस्तान में इंडियन मिशन के जरिए वीजा लेने के लिए अफगानियों को भारतीय मिशन तक आना पडता था. जहां साक्षात्कार के बाद उन्हें वीजा दिए जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत उन लोगों को वीजा प्रदान किया जाएगा जो सुरक्षा पहलुओं में खरे उतरेंगे. सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही अफगानिस्तान में रह रहे अफगानी सिखो और वहां के अन्य अल्पसंख्यको के लिए भी इस वीजा योजना के तहत विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान के बदलते हालातों पर लगातार निगाह रखी जा रही है और बदलते हालातों के बीच वीजा नियमों को और कड़ा या लचीला बनाया जा सकता है. साथ ही वहां से लोगों को लाने के लिए विशेष विमानों को भेजा जा सकता है.
Explained: क्या संप्रदाय/पंथ के हिसाब से भारत और अफगानिस्तान के मुसलमानों में बड़ा फर्क है?