By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 04 Jul 2018 09:30 AM (IST)
काबुल: लंबे समय से अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय का हिस्सा रहे सिख अब भारत आने का फैसला कर रहे हैं. उन्होंने ये फैसला उस आत्मघाती हमले के बाद किया जिसमें इस समुदाय के कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी. आईएस के इस हमले में हुई मौतों में वहां की संसद में इकलौते सिख अवतार सिंह खालसा और अपने समुदाय के बीच खासी पैठ रखने वाले रवैल सिंह शामिल थे.
देश में 300 के करीब सिख परिवार रह गए हैं देश छोड़ने का फैसला करने वालों में शामिल तेजवीर सिंह का कहना है कि ये साफ है वो लोग अब वहां नहीं रह सकते. 35 साल के तेजवीर ने इस आत्मघाती हमले में अपने चाचा को खो दिया. उन्होंने आगे कहा कि हमारा धर्म अलग है जिसे यहां कि सरकार से मान्यता प्राप्त है, लेकिन आईएस के आतंकी हमारी धार्मिक आस्था के खिलाफ हैं क्योंकि हम मुसलमान नहीं हैं. आपको बता दें कि वहां अब महज़ 300 के करीब सिख परिवार रह गए हैं जिनके पास सिर्फ दो गुरुद्वारे (एक जलालाबाद और एक काबुल में) हैं.
पहले 250,000 सिख और हिंदू रहते थे इस मुसलमान बहुल देश में साल 1990 में शुरू हुए सिविल वॉर के पहले 250,000 सिख और हिंदू रहते थे. यूएस डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि महज़ एक दशक पहले यहां 3000 के करीब सिख और हिंदू रहते थे. राजनीति में प्रतिनिधत्व होने और अपने धर्म को निभाने की अनुमति होने के बावजूद इनमें से बहुतों को पूर्वाग्रह का शिकार होने पड़ता है, वहीं ये आईएस की हिंसा से भी अछूते नहीं हैं जिसकी वजह से लंबे समय से हज़ारों सिखों और हिदुओं ने भारत का रुख किया है.
मुसलमान हो जाएं या भारत चले जाएं जलालाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद सिखों ने भारत के वाणिज्य दूतावास में शरण ली. शहर में किताब और कपड़ों की दुकान के मालिक बलदेव सिंह का कहना है कि उनके पास दो ही विकल्प हैॆ, या तो धर्म बदलकर मुसलमान हो जाएं या भारत चले जाएं. आपको बता दें कि अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों को भारत लॉन्ग टाइम वीज़ा जारी करता है.
'अपने पैरों पर खड़े होने की करें कोशिश...', सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार को दी नसीहत, ट्रंप का नाम लेकर ली चुटकी
Weather Update: UP-बिहार में कोहरे की चादर, दिल्ली में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जान लीजिए
भाजपा अध्यक्ष नड्डा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘राहुल की मोहब्बत की दुकान में बंटवारे का सामान’
680 नोटिस, 147 केस, 49 विपक्षी कार्यकर्ता गिरफ्तार... आंध्र सरकार की किस कार्रवाई पर उठे सवाल?
Jairam Ramesh News: 'गरीब की थाली से 'टमाटर, प्याज, आलू' गायब', सब्जी के दामों को लेकर PM मोदी पर हमलावर हुई कांग्रेस
BJP ने किया विरोध फिर भी अजित पवार ने क्यों दिया नवाब मलिक को टिकट? खुद बताया, कहा- 'मैंने मुस्लिमों को...'
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को किया परेशान, शेयर की ऐसी फोटो
NPL 2024: भारत छोड़ दूसरे देश से खेलेंगे शिखर धवन? फिर दिखेगा मैदान पर 'गब्बर' का जलवा
Jobs: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में निकली भर्ती, यहां क्लिक कर चेक करें डिटेल्स