African Swine Fever In Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ जिले के केलराई में सुअर स्वाइन फ्लू (Pig Swine Flu) का मामला सामने आया है. अफ्रीकन स्वाइन बुखार (African Swine Fever) का ये केस सुअर प्रजनन केंद्र में पाया गया है. अधिकारी ने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
जिला पशुधन रोग प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और उपायुक्त ने कहा है कि इस प्रजनन केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे को रोगग्रस्त क्षेत्र और 10 किमी के दायरे को अलर्ट एरिया घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुझाव दिया गया है कि रोगग्रस्त सूअरों को वैज्ञानिक तरीके से मार देना जाना चाहिए और उस जगह पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाना है. जनता को उस जगह पर जाने से रोकने के लिए एक नेमप्लेट लगाई जाएगी.
स्वाइन फ्लू वैश्विक महामारी
दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त एमआर रविकुमार ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि संक्रमण इंसानों या अन्य जानवरों में नहीं फैलता है. उन्होंने कहा, "अगर सूअर का मांस ठीक से पकाया जाता है तो इसका सेवन करने में भी कोई बुराई नहीं है." स्वाइन फ्लू के प्रकोप को एच1एन1 के रूप में भी जानते हैं. इसे जून 2009 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक महामारी घोषित किया था. अब ये कई देशों में फैल गया है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू भी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो एक दूसरे से फैलता है. हालांकि भारत में स्वाइन फ्लू पर कंट्रोल पा लिया गया है लेकिन फिर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है.
बुखार आना
खांसी आना
गले में दर्द और खराश
नाक बंद या बहना
शरीर में दर्द
चक्कर आना
डायरिया और उल्टी
ये भी पढ़ें: Sore Throat And Fever: गले में खराश और फीवर के लक्षण हैं तो तुरंत करा लें चेकअप, हो सकती है ये बीमारी