नयी दिल्ली: सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA- आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट) हटाने की मांग को लेकर करीब 16 सालों तक भूख हड़ताल पर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरजेए) ने कहा है कि यह कानून उग्रवाद से निपटने में मददगार नहीं है, बल्कि इसने रोग को और बढ़ा दिया है. पार्टी संयोजक एरेंद्रो लाइचोमबाम ने दावा किया है कि राज्य से संसाधनों को निचोड़ने के लिए AFSPA लगाया गया है.
लाइचोमबाम ने बताया, ‘‘मणिपुर में साल 1980 में AFSPA लागू किया गया था, तब राज्य में चार विद्रोही समूह थे. साल 2016 में यह संख्या चार गुना बढ़कर 32 तक पहुंच गयी.’’ आर्थिक नीति में पोस्ट ग्रैजुएट लाइचोमबाम ने कहा कि उनकी पार्टी सबसे पहले मणिपुर से इस कानून को हटाना चाहती है और उसके बाद इस कानून को जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों से हटवाने का प्रयास करेगी.
मणिुपर विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली पीआरजेए फंड के संकट से जूझ रही थी और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये चंदा जुटाने की मुहिम शुरू की. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 50 हजार रुपये का चंदा देने की घोषणा की थी. बकौल लाइचोमबाम उनकी पार्टी ने बुधवार तक 20 लाख रुपये जुटा लिये थे. इसमें 1000 लोगों ने ऑनलाइन जबकि 5000 लोगों ने ऑफलाइन चंदा दिया है. मणिुपर में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में कांग्रेस या बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के साथ गठबंधन की संभावना के सवाल पर लाइचोमबाम ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि बीजेपी के साथ सहयोग के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. पार्टी की सह-संयोजक इरोम शर्मिला के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर लाइचोमबाम ने बताया कि उनकी प्रमुख नेता बिल्कुल स्वस्थ हैं.
मणिपुर में एक नवंबर, 2016 से जारी आर्थिक नाकेबंदी पर पीआरजेए के रुख के बारे में पूछे जाने पर लाइचोमबाम ने कहा, ‘‘आर्थिक नाकेबंदी के कारण लोग हर दिन परेशानी का सामना कर रहे हैं. राज्य में कांग्रेस और केंद्र में बीजेपी सत्ता में है और नाकेबंदी को जल्द-से-जल्द खत्म करने का काम इन दोनों दलों का है लेकिन वे इससे केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.’’ पूर्वोत्तर के इस राज्य के आर्थिक विकास के मॉडल के बारे में साल 2010-2013 के बीच वर्ल्ड बैंक फेलो रहे नेता ने कहा कि वे मणिुपर को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएंगे. इसके लिए वे राज्य के प्राकृतिक संसाधन और आधुनिक तकनीक का मिला-जुला उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि AFSPA के अलावा राज्य से भ्रष्टाचार खत्म करना, बेरोजगारी दूर करना, लोकायुक्त को अमल में लाना उनकी पार्टी का लक्ष्य है. अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लाइचोमबाम ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य अपनी पार्टी को स्थापित करना और पहचान दिलाना है, जिसके बाद ही वे गठबंधन के बारे में सोचेंगे.
AFSPA ने उग्रवाद की समस्या को और बढ़ा दिया: पीआरजेए
एजेंसी
Updated at:
27 Feb 2017 12:17 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -