श्रद्धा केस की गुत्थी उलझती जा रही है! अब तक न आला-ए-कत्ल और न ही सिर मिला
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक मृतका का सिर नहीं मिल सका है. आरोपी आफताब लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल बनते दिख रहा है. कहीं आरोपी आफताब की फांसी की मांग हो रही है तो कहीं उसके सीधे एनकाउंटर की बात होते दिख रही है. श्रद्धा हत्या मामले के सामने आने के बाद कई धर्म से जुड़े लोगों ने वेस्टर्न कल्चर को दोषी ठहराया तो कई ने लिव-इन रिश्ते को. साफ शब्दों में समेटा जाए तो देश में मामले को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देकर श्रद्धा को इंसाफ देने की मांग हो रही है.
वहीं, आरोपी आफताब अपना जुर्म कबूल करने के बावजूद पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है. हत्याकांड के सामने आने के बाद पुलिस के हाथ अब तक श्रद्धा का फोन, हत्या में इस्तेमाल किया हथियार या उसका कटा सिर बरामद नहीं हो सका है. पुलिस लगातार महरौली के जंगलों में श्रद्धा का सिर ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक कुछ नहीं मिल सका है.
बरामद हुई 13 हड्डियां
हालांकि, पुलिस को जंगल से 13 हड्डियां मिली हैं. अभी ये कंफर्म नहीं है कि ये श्रद्धा की हैं या किसी जानवर की. जांच के लिए श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल लिया गया है जिसके नतीजे अभी आना बाकी हैं.
10 घंटे में किए श्रद्धा के टुकड़े
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने बताया कि करीब 10 घंटे तक उसने श्रद्धा के शरीर पर इलेक्ट्रिक आरी चलाई औऱ उसके टुकड़े किए. श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाने का भी प्रयास उसने किया था.
श्रद्धा के टुकड़े करने के बाद पी बीयर...
श्रद्धा का हथियारा आफताब ने पूछताछ में पुलिस ये भी बताया कि वो श्रद्धा के टुकड़े कर-कर के इतना थक गया था कि उसने बाद में बीयर पी और खाना ऑर्डर कर फिल्म देखी.
फांसी की मांग
17 नवंबर को साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन के लिए और बढ़ा दी है. वहीं, आफताब की पेशी से पहले कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने आफताब की फांसी की मांग करते हुए नारेबाजी की. वकीलों ने कहा कि आरोपी को फांसी से कम की सजा नहीं होनी चाहिए.
आफताब को कोई पश्चतावा नहीं- श्रद्धा के पिता
इसके अलावा, श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर ने भी आरोपी की फांसी की मांग की है. विकास ने अपने दिए एक बयान में कहा कि, आफताब ने अपने जुर्म को कबूला लेकिन उसे किसी बात का डर नहीं है. ना ही किसी प्रकार का पश्चतावा. विकास ने कहा कि वो अपनी बेटी के हथियारे को फांसी पर लटकते देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें.