Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस की टीम हर मुमकिन कोशिश कर आरोपी आफताब के खिलाफ सबूत इकठ्ठा करने में जुटी है. श्रद्धा हत्याकांड मामले में अब आफताब के दोस्त शशंका मोदी का बयान सामने आया है. शशांक ने कहा कि मैं पहले आफताब को टीवी पर देख घबरा गया था.


शशांक ने कहा कि, वो आफताब का चेहरा टीवी पर देख शॉक हो गया था. फिर उसने खबर को देखा तो घबराया और सोचा कि इसने ये क्या कर दिया. शशांक ने कहा कि, आफताब को ऐसा नहीं करना चाहिए थे. हर रिशते में कुछ दिक्कत थी भी तो उसका सॉल्यूशन ये नहीं हो सकता.


फांसी हो या उम्रकैद, जल्द हो- शशांक


शशांक ने कहा कि मैं भले ही आफताब का दोस्त हूं लेकिन उसकी इस हरकत के बात मैं चाहता हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा हो. उसने आगे कहा कि, ये सजा चाहे फांसी हो या उम्र कैद जल्द-जल्द हो ताकि इस तरह के लोगों में डर पैदा हो सके.


आफताब का परिवार शॉक


शशांक ने आगे कहा कि, उसके मां-बाप कुछ दिन पहले शशांक को बताये थे कि फ्लैट भाड़े पर देना है, क्यों देना है ये नहीं बताया था. आर्थिक स्थिती भी उनकी  ठीक ही थी. आफताब के बारे में जिसने भी सुना हर कोई शॉक हो गया है. शशांक ने कहा, आफताब के परिवार के सदस्य अच्छे लोग हैं. 


यह भी पढ़ें.


Delhi MCD Election 2022: MCD में प्रचार से पहले जुबानी जंग, 'आज दिल्ली पर हमला करने जा रही BJP', सीएम केजरीवाल का निशाना