Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट आज नहीं होगा, खराब तबीयत की है शिकायत
Aftab Poonawala Test: अपने प्यार के टुकड़े-टुकड़े करके पुलिस को गुमराह कर रहा आफताब पूनावाला आज फिर पॉलीग्राफ टेस्ट से बच गया है, लेकिन वो इससे ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएगा.
Aftab Poonawala Polygraph Test: श्रद्धा वालकर मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था जिसकी वजह से पुलिस ने उसके पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट की कोर्ट से अनुमति मांगी थी. अब खबर है कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज यानि बुधवार, 23 नवंबर 2022 को नहीं होगा. इसे टाल दिया गया है.
एफएसएल डायरेक्टर और ज्वाइंट सीपी ने ऑफ रिकॉर्ड कहा है कि आफताब के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसके पॉलीग्राफ टेस्ट को टाल दिया गया है. सूत्रों ने कहा है कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अब कल यानि गुरुवार, 24 नवंबर 2022 को किया जाएगा. पिछले काफी दिनों से श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आफताब के टेस्ट को स्वाथ्य कारणों की वजह से टाल दिया है.
लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा आफताब
वहीं कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. पुलिस का कहना है कि आफताब पूनावाला पुलिस को सही जानकारी न देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. जिस आरी से उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़े किए थे उसके बारे में गलत जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों और वकीलों को संदेह है कि आफताब आमीन पूनावाला ने अपराध को अंजाम देने के लिए बड़े आरी-दांत वाले चाकू का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने कोर्ट से मांगी थी इजाजत
कोर्ट से आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मिल चुकी है. वहीं, आफताब का नार्को टेस्ट भी होगा. पुलिस इन दोनों टेस्ट के जरिए आरोपी आफताब से सच उगलवाने की कोशिश करेगी. इनमें से पॉलीग्राफ टेस्ट में फिजिकली, तो नार्को टेस्ट में आरोपी आफताब को नशे यानी आधा बेहोश करके पूछताछ की जाएगी. पुलिस पिछले काफी दिनों से सबूतों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: क्या होता है नॉर्को और पॉलिग्राफ टेस्ट, सच सामने आने की कितने प्रतिशत होती है गारंटी?