Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब गुजरात, हिमाचल और एमसीडी के चुनाव में भी दिलचस्पी ले रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने तिहाड़ जेल में उसकी सेल के बाहर तैनात कर्मियों से गुजरात और एमसीडी में एग्जिट पोल के मुताबिक किसकी सरकार बन रही है, इन टॉपिक पर काफी देर बातचीत कर जानकारी ली. इसको लेकर उसने कई सवाल किए. 


तिहाड़ में बंद है आफताब


आफताब पूनावाला (28) को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के फ्लैट में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए, जिसे उसने घर में फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा.


इस मामले में आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है. इस दौरान उसने श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूल की थी. इस समय आफताब दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. सूत्रों ने पिछले दिनों बताया था कि आफताब ने तिहाड़ प्रशासन से किताब भी पढ़ने के लिए मांगी थी. जेल अधिकारियों ने इसके बाद उसे पॉल थेरॉक्स की पुस्तक ‘द ग्रेट रेलवे बाजार’ उपलब्ध कराई है.


आफताब को तिहाड़ में अलग रखा गया है


आफताब को तिहाड़ के अन्य कैदियों से अलग रखा गया है, लेकिन उसके सेल में भी कुछ कैदी हैं. इसके पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था, जहां कोर्ट लगाई गई थी और वहीं पर आफताब की पेशी भी करवा दी गई थी. इस दौरान सुनवाई में आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.


ABP C-Voter Exit Poll Result: गुजरात में BJP की वापसी, कांग्रेस-AAP को झटका, एग्जिट पोल में जानें हिमाचल में किसको कितनी सीटें?