Shraddha Murder Case: तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रहेगा अब आफताब, CCTV कैमरे से होगी निगरानी
Shraddha Murder Case: आफताब को तिहाड़ के अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा, लेकिन उसकी सेल में भी कुछ कैदी होंगे. इसके पहले आफताब की अंबेडकर अस्पताल में ही कोर्ट लगाकर पेशी भी करवा दी गई थी.
![Shraddha Murder Case: तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रहेगा अब आफताब, CCTV कैमरे से होगी निगरानी Aftab will be kept in Tihar Jail No 4 will be monitored by CCTV cameras sharddha Murder case ANN Shraddha Murder Case: तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रहेगा अब आफताब, CCTV कैमरे से होगी निगरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/8d87f2976dd7cffb5aa2504071a74d251669459408361427_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaftab Join Tihar Jail Number 4: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक आफताब (Aaftab) को इस दौरान तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की बैरक नंबर 4 में रखा जाएगा. जेल में आफताब (Aaftab) पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी वो लगातार सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की निगरानी में रहेगा और जेल (Jail) में उसे इधर-उधर जाने की इजाजत भी नहीं होगी.
आफताब को तिहाड़ के अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा, लेकिन उसके सेल में भी कुछ कैदी होंगे. इसके पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां कोर्ट लगाई गई और वहीं पर आफताब की पेशी भी करवा दी गई थी. इस दौरान सुनवाई में आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. स्पेशल सीपी लॉ & ऑर्डर सगरप्रीत हुडा ने एबीपी न्यूज को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से इस बात की रिक्वेस्ट की थी कि आफताब के मामले में अंबेडकर अस्पताल में ही कोर्ट लगाई जाए और वहीं पर सुनवाई की जाए.
तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रहेगा आफताब
दिल्ली पुलिस आफताब को नार्को टेस्ट से पहले होने वाली प्रक्रियाओं के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर गई थी. यहीं अस्पताल में ही आफताब की कोर्ट लगी और सुनवाई के बाद आफताब को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसके बाद अब आफताब का नया ठिकाना तिहाड़ की जेल नंबर चार होगी.
पुलिस पर केस सुलझाने का दबाव
श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री (Shraddha Murder Mistry) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं लेकिन केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है. पुलिस (Police) की पूछताछ में भले ही आरोपी आफताब (Aaftab) ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है लेकिन अभी कई ऐसे सवाल हैं जो पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बने हुए हैं. दिल्ली पुलिस (Dlehi Police) के हाथ अभी ऐसे सबूत नहीं लगे हैं जिनसे वह कोर्ट में आफताब को दोषी सिद्ध कर सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)