क्रूरता की इंतहा: कर्नाटक में 150 बंदरों के बाद 100 से ज्यादा कुत्ते की हत्या कर किया गया दफन
कर्नाटक के शिवामोगा में 150 बंदरों के बाद 100 से ज्यादा स्ट्रे कुत्ते को जहर देकर मारने की बर्बर घटना सामने आई है. शिवमोगा जिले में 100 से भी अधिक कुत्तों को पहले जहर देकर मारा गया .
कर्नाटक के शिवामोगा में 150 बंदरों के बाद 100 से ज्यादा स्ट्रे कुत्ते को जहर देकर मारने की बर्बर घटना सामने आई है. शिवमोगा जिले के भद्रावती तालुक गांव में 100 से भी अधिक कुत्तों को पहले जहर देकर मारा गया फिर उसे दफन कर दिया गया. इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राफ पंचायत अधिकारी के खिलाफ केस फाइल कर दिया है.
अभी कुछ दिनों पहले ही हसन जिले के एक गांव में 150 बंदरों के मारे जाने की घटना सामने आई थी. इस घटना ने कर्नाटक हाईकोर्ट का ध्यान भी अपनी ओर खींचा था, और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
अब 100 से भी ज्यादा कुत्तों के मारे जाने की यह घटना सोमवार को बेंगलुरु से लगभग 270 किलोमीटर दूर भद्रावती तालुक में कंबादालु-होसुर ग्राम पंचायत के रंगनाथपुरा में हुई.
रंगनाथपुरा के ग्रामीणों की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए शिवमोगा एनिमल रेस्क्यू क्लब के सदस्यों ने मंगलवार शाम को वहां पहुंची और पशु डॉक्टरों और पुलिस की मदद से कुत्तों का शव हटाया.
पंचायत अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
एक्टिविस्ट ने भद्रावती रूरल पुलिस स्टेशन में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें शक है कि कुछ कुत्तों को जिंदा जलाकर दफन किया गया है.
शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कथित तौर पर कुत्तों को मार दिया और उन्हें दफन कर दिया. उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम मौके का निरीक्षण कर रही है और जल्द ही विभाग को एक रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने कहा कि मारे गए और दफनाए गए कुत्तों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
शिवमोगा एनिमल रेस्क्यू कल्ब के प्रसाद बी ने कहा कि हो सकता है कि ज्यादातर कुत्तों को जहर देकर मारा गया हो. उन्होंने इस एक जघन्य अपराध करार दिया है.
यह भी पढ़ें:
Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: गणेश चतुर्थी पर इन खास मैसेजों से दे शुभकामनाएं, सभी होंगे खुश
30 साल की उम्र तक ले लेना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस, जानें इसका कारण और फायदे