नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर 21 दिन बाद ब्रेक लगा है. पिछले 21 दिनों से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया है. इन 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये महंगा हो गया. 28 जून को दामों में स्थिरता आई. दिल्ली में आज भी पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.


जानें किस शहर में कितने रुपये में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल


शहर              पेट्रोल (प्रति लीटर)          डीजल (प्रति लीटर)


दिल्ली              80.38 रुपये                    80.40 रुपये


मुंबई               87.14 रुपये                     78.71 रुपये


लखनऊ          80.94 रुपये                   72.37 रुपये


पटना               83.27 रुपये                   77.30 रुपये


कोलकाता       82.05 रुपये                   75.42 रुपये


नोएडा             81.04 रुपये                   72.48 रुपये


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को दिन में 11 से 12 बजे के बीच देश भर में जिला मुख्यालय पर धरना देगी. धरना खत्म होने के बाद कांग्रेस के नेता संबंधित जिला अधिकारी या उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस उसी दिन सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक’ नामक अभियान चलाएगी. कांग्रेस के इन कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा.


दाम में बढ़ोतरी के पीछे की वजह
देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक है. हालांकि, ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही है, देश के अन्य हिस्सों में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा नहीं है. दिल्ली में डीजल की बढ़ती कीमत का मुख्य कारण वैट है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान डीजल पर वैट की दर को बढ़ा दिया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी मई के पहले हफ्ते में पेट्रोल और डीजल पर भारी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. पेट्रोल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 10 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 13 रुपये बढ़ाया गया था.


ये भी पढ़ें-
ईडी की पूछताछ पर अहमद पटेल बोले- जिनके घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए
फिल्म 'पानी' को लेकर हुए थे मतभेद, सुशांत सिंह राजपूत ने तोड़ा था यशराज फिल्म्स से अपना कॉन्ट्रैक्ट