33 साल बाद पीएम मोदी पर आया है बड़ा गम, 1989 में पिता दामोदरदास की हुई थी मौत
Heeraben Death: 100 वर्ष की उम्र में हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. कहा जा सकता है कि पीएम मोदी पर 33 साल बाद कोई बड़ा गम का पहाड़ टूटा है.
PM Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (हीरा बा) के निधन से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन की बहुत करीब थे. आमतौर पर किसी भी बड़े मौके से पहले पीएम मोदी अपनी मां हीरा बा से मुलाकात जरूर करते थे. 100 वर्ष की उम्र में हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. कहा जा सकता है कि पीएम मोदी पर 33 साल बाद कोई बड़ा गम का पहाड़ टूटा है.
इससे पहले 1989 में पीएम नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के निधन पर उनके परिवार पर बड़ा गम आया था. बचपन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पिता के साथ गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी साझा की थी. उन्होंने कहा था कि मैं अपने पिता का मदद के लिए रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में उनकी सहायता करता था.
वडनगर रेलवे स्टेशन पर थी पिता की चाय की दुकान
पीएम नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास मोदी की एक चाय की दुकान गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर थी. उन्होंने बताया था कि बचपन में पढ़ाई के बाद बचे समय में वो दुकान पर पिता का हाथ बंटाने पहुंच जाते थे. मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन के साथ ही ट्रेनों में भी चाय बेचते थे.
मां के 100वें जन्मदिन पर लिखे ब्लॉग में पिता का भी जिक्र
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के बहुत करीब थे. उन्होंने मां हीरा बा के 100वें जन्मदिन के मौके पर एक ब्लॉग लिखा था. उन्होंने इस ब्लॉग में पहली बार अपने पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी का भी जिक्र किया था. इस ब्लॉग में पीएम मोदी ने पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के एक करीबी दोस्त की बात करते हुए उनके बेटे अब्बास का जिक्र किया था.
दोस्त की असमसय मौत पर पिता ने बेटे अब्बास को दिया था सहारा
पीएम मोदी ने इस ब्लॉग में लिखा था कि दामोदरदास मूलचंद मोदी के करीबी दोस्त की असमय मौत के बाद पिता अब्बास को अपने घर ले आए थे.