नई दिल्ली: कुछ महीनों पहले यास तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में जमकर तबाही मचाई थी. वहीं अब बंगाल की खाड़ी में एक और नया तूफान तैयार हो रहा है...इस बार ये तूफान गुलाब बन कर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों को जलमग्न करने की तैयारी कर रहा है. 


चक्रवाती तूफान गुलाब आज शाम ओडिशा के कलिंगपटनम और गोपालपुर में तट से टकरा सकता है. तूफान की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के खतरे को देखते हुए उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. 


चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए NCMC ने आपात बैठक की है. आंध्र और ओडिशा के प्रभावित इलाकों में NDRFकी 18 टीमें तैनात की गई हैं. सेना और नौसेना के बचाव दल को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके चलते अगले 12 घंटे में तूफान तेज हो सकता है. उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट से आज शाम 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरने की संभावना है. इसकी वजह से इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.


आज शाम को गुलाब तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा के गोपालपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच होने की आशंका जताई जा रही है. जिसमें ओडिशा के 7 जिले सात जिले गजपति, गंजम, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, कंधमाल और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और गोपालपुर प्रभावित हो सकते हैं.


वैसे तो ये तूफान भारत के दो राज्यों ओडिशा और आंध्र प्रदेश में ज्यादा सक्रिय है लेकिन इसका असर देश के कई और राज्यों में हो सकता है जिसमें गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.


केंद्रीय मंत्री का Akhilesh Yadav पर निशाना, कहा- सपा हमेशा गैरकानूनी काम का समर्थन करती है